Janmashtami 2022 Bhog: बाल गोपाल के लिए बनायें माखन मिश्री, जानें बनाने की बेहद आसान विधि
जन्माष्टमी पर, भगवान कृष्ण की वीरता, प्रेम की कई कहानियां सुनाई जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो उनके फेवरेट खाने से भी हैं. बाल गोपाल की बात करें तो मीठे माखन मिश्री के लिए वे क्या कुछ नहीं करते थे. कृष्ण की लीलाएं और मस्ती के किस्से लोग भक्तिभाव से सुनना और बताना पसंद करते हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 6:16 PM
Janmashtami 2022 Bhog: हर साल जन्माष्टमी पर, भगवान कृष्ण के भक्त उनका जन्मोत्सव मनाते हैं. मान्यता यह है कि देवकी और वासुदेव कृष्ण (जो भगवान विष्णु के आठवें अवतार थे) के माता-पिता थे. कृष्ण ने मथुरा के लोगों को राजा कंस के बुरे शासन से छुटकारा दिलाया था. भगवान कृष्ण के जन्म से पहले ही एक भविष्यवाणी हुई थी जिसके अनुसार देवकी और वासुदेव के आठवें पुत्र के माध्यम से कंस का वध और मथुरा का उद्धार होना था और इसे रोकने के लिए, दुष्ट राजा कंस ने देवकी और वासुदेव के पिछले सभी बच्चों को मार डाला था. इसलिए जब कृष्ण का जन्म हुआ, तो वासुदेव ने उन्हें सुरक्षित रखने के लिए वृंदावन में यशोदा और नंदा के पास भेज दिया.
माखन मिश्री बनाने का आसान तरीका
कृष्ण को सफेद मक्खन (माखन) बेहद पसंद था और ऐसा कहा जाता है कि यशोदा मक्खन को चीनी के साथ मिलाती थीं और भगवान कृष्ण को खिलाती थीं. इस जन्माष्टमी पर आप भी भगवान कृष्ण के लिए माखन मिश्री अपने हाथों से तैयार कर उसका भोग लगा सकती हैं. जानें माखन मिश्री बनाने का बेहद आसान तरीका..
एक मिक्सिंग बाउल में, नरम मक्खन डालें और एक इलेक्ट्रिक व्हिस्क का उपयोग करके, 4-5 मिनट के लिए तेज गति पर तब तक फेंटें जब तक कि मक्खन पीला और फूला हुआ न हो जाए, किनारों को आवश्यकतानुसार खुरचें.
मिश्री को ग्राइंडर में डालें और बारीक पाउडर बना लें.
पिसी चीनी डालें और एक और मिनट के लिए फेंटें.
एक बार चीनी मिल जाने के बाद, गति को तेज कर दें और 3-4 मिनट के लिए गाढ़ा होने तक और बहुत फूला हुआ होने तक फेंटें.