Rangoli Design Janmashtami 2024: हम जब भी कृष्ण भगवान को याद करते हैं, उनकी कई छवियां हमारे दिमाग में प्रकट होती हैं. भगवान कृष्ण कभी बंसी बजाते हुए गोपियों के बीच घिरे नजर आते हैं, कभी यशोदा माइयां से डांट खाते हुए और कभी अपने सिर पर मोर का पंख लगाए मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. भगवान कृष्ण का कोई-भी रूप बिना मोर के पंख के अधूरा-सा लगता है, इसलिए जब भी भगवान कृष्ण को याद किया जाता है, उनके साथ मोर के पंख की कल्पना भी अपने आप ही हो जाती है. कई लोग कृष्ण भगवान के जन्मदिन यानि कि जन्माष्टमी पर रंगोली बनाते हैं. कृष्ण जी के लिए बनाई गई रंगोली में अगर आप मोर से प्रभावित डिजाइन को शामिल करेंगे तो, रंगोली की खूबसूरती और बढ़ जाएगी. इस लेख में आपको मोर से प्रभावित कुछ सुंदर रंगोली के डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो इस जन्माष्टमी पर आपको जरूर बनाने चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें