Janmashtami Mehndi Design 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मनमोहक मेहंदी डिजाइन के आइडियाज
Janmashtami mehndi design : जन्माष्टमी के इस पावन अवसर को और खास बनाने के लिए इन आकर्षक मेहंदी डिज़ाइनों को जरूर ट्राई करें.
By Rinki Singh | August 26, 2024 3:22 PM
Janmashtami mehndi design : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार भारत के हर कोने में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में उपवास रखते हैं, मंदिरों में झांकियां सजाते हैं और पूजा करते हैं. महिलाएं और लड़कियां मेहंदी भी लगाती हैं, जो इस त्यौहार को और भी खास बना देती है. अगर आप भी जन्माष्टमी के मौके पर मेहंदी लगाने की सोच रही हैं, तो यहां हम कुछ आकर्षक और आसान मेहंदी डिज़ाइनों के बारे में बता रहे हैं,
राधा-कृष्ण वाली मेहंदी डिजाइन
जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण की जोड़ी को मेहंदी में उतारना एक बेहतरीन आइडिया है. आप अपने हाथ की हथेली पर या फिर हाथ के पिछले हिस्से पर राधा और कृष्ण की आकृति बना सकती हैं. राधा-कृष्ण की आकृति के साथ आप कुछ फूल और पत्तियों का डिज़ाइन भी जोड़ सकती हैं.
फूलों वाली बेल का डिज़ाइन सबसे अच्छा रहेगा. इसमें आप अपने हाथ पर एक लंबी बेल बनाएं, जिसमें छोटे-छोटे फूलों को जोड़ें. इस डिज़ाइन को आप हथेली से शुरू करके उंगलियों तक फैला सकती हैं. यह डिज़ाइन देखने में बहुत ही प्यारा लगता है.
मोर पंख मेहंदी डिजाइन
भगवान श्रीकृष्ण के सिर पर जो मुकुट होता है, उसमें मोर पंख को खास महत्व दिया जाता है. आप मेहंदी में भी इस पंख का डिज़ाइन बना सकती हैं. इस डिज़ाइन को बनाने के बाद आपका मेहंदी का लुक और भी ज्यादा खास और जन्माष्टमी के अनुकूल लगेगा.
पारंपरिक गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन
गोल टिक्की वाला डिज़ाइन सबसे पुराने और पारंपरिक मेहंदी डिज़ाइनों में से एक है. इसमें हथेली के बीच में एक बड़ा गोल डिज़ाइन बनता है और उसके चारों ओर छोटे-छोटे डिज़ाइन जोड़े जाते हैं. यह डिज़ाइन बनाने में काफी सरल है और इसे आप कुछ ही मिनटों में बना सकती हैं.
मंदिर और मटकी मेहंदी डिजाइन
भगवान कृष्ण का जन्म मंदिर में मटकी फोड़ने की लीलाओं के साथ जुड़ा हुआ है. आप अपनी मेहंदी में छोटे-छोटे मंदिर और मटकी का डिज़ाइन जोड़ सकती हैं. ये डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और अनोखा लगेगा.