Janmashtami 2024 Wishes Quotes in hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 का पर्व 26 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा, यह दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक है, जो अधर्म पर धर्म की विजय और प्रेम, भक्ति, और ज्ञान का संदेश देता है. इस पावन अवसर पर, आइए ये शुभकामनाएं भेजें
जन्माष्टमी 2024 का पर्व आ रहा है, और इस शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को खास शुभकामनाएं भेजना न भूलें. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस पर भेजें ये सुंदर संदेश और अपने रिश्तों में भरें नई मिठास.
Janmashtami 2024: शुभकामनाएं और संदेश
1. जय श्रीकृष्ण!
_”माखन चोर और गोपाल के चरणों में वंदन,
जन्माष्टमी का पावन पर्व आपके जीवन में लाए आनंद।”_
आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Also Read: Janmashtami 2024: इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
2. कन्हैया की कृपा बनी रहे!
_”नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।”_
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं!
3. राधे-राधे!
_”राधा की कृपा, श्याम का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।”_
जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं!
4. कृष्ण का आशीर्वाद!
_”कृष्ण की भक्ति और प्रेम से दिल को सजाएं,
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जीवन को खुशियों से भर जाएं।”_
जय श्रीकृष्ण!
5. श्रीकृष्ण के रंग में रंगें आज सभी भक्तजन!
_”कृष्ण का रास, राधा का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।”_
आपके जीवन में हमेशा रहे खुशियों का बसंत!
जन्माष्टमी पर ये खास संदेश भेजकर आप अपनों को भगवान श्रीकृष्ण की अनंत कृपा का आशीर्वाद दे सकते हैं. इस पावन पर्व पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजें और मिलकर इस दिन को यादगार बनाएं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई