Jaya Kishori Quotes: अगर आपमें दिखने लगें ये 10 गुण तो समझिए भगवान दे रहे हैं अपना आशीर्वाद

Jaya Kishori Quotes: अगर आपके स्वभाव में ये 10 बदलाव नजर आने लगे हैं, तो समझिए भगवान की कृपा आप पर हो चुकी है. जानें जया किशोरी जी के अनुसार कौन से हैं ये गुण.

By Pratishtha Pawar | May 8, 2025 9:32 AM
an image

Jaya Kishori Quotes: प्रसिद्ध भक्ति गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी हाल ही में उनका एक विचार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा – “अगर आपमें कुछ विशेष गुण नजर आने लगें तो समझ जाइए कि यह भगवान का आशीर्वाद है. जब भगवान को आपसे प्रेम हो जाता है तो वह आपको अपने जैसा बनाने लगते हैं.” इस कथन के साथ उन्होंने ऐसे 10 गुणों का उल्लेख किया है जो व्यक्ति में तभी प्रकट होते हैं जब वह ईश्वरीय कृपा का पात्र बनता है. जानें वो 10 दिव्य गुण कौन-कौन से हैं.

Jaya Kishori Quotes on Life and Spirituality: 10 दिव्य गुण जो ईश्वर का आशीर्वाद मिलने पर प्रकट होते हैं

5 Signs you are blessed by God | 10 Signs of Divine Blessings | How to Know God Loves you: ईश्वरीय कृपा पहचाने इन 10 गुणों से

1. दया भाव

जब व्यक्ति के भीतर करुणा और दया का भाव जागृत हो जाए, वह दूसरों की तकलीफ में दुखी होने लगे, तो यह भगवान का पहला संकेत होता है कि आप पर उनकी कृपा है.

2. क्षमा करने की शक्ति

जो लोग दूसरों की गलतियों को माफ करने लगते हैं और मन में द्वेष नहीं रखते, वे वास्तव में आत्मिक उन्नति की ओर बढ़ रहे होते हैं.

3. सच्चाई से प्रेम

भगवान उन्हीं के करीब होते हैं जो सत्य के मार्ग पर चलना पसंद करते हैं. अगर आप झूठ से दूर होकर सच्चाई का साथ देने लगते हैं तो यह एक शुभ संकेत है.

4. भक्ति का भाव

जब किसी के मन में ईश्वर के प्रति प्रेम और समर्पण बढ़ने लगे, भजन-संकीर्तन में मन लगने लगे, तो यह दर्शाता है कि ईश्वर उनसे प्रेम करने लगे हैं.

5. संतोष का भाव

भगवान का आशीर्वाद पाने वाले लोग हर परिस्थिति में संतुष्ट रहते हैं. उन्हें अधिक पाने की लालसा नहीं होती बल्कि जो भी मिला है, उसमें ईश्वर की इच्छा देखते हैं.

6. सेवा की भावना

जिस व्यक्ति को दूसरों की सेवा करने में आनंद आने लगे, विशेषकर बिना किसी स्वार्थ के, वह वास्तव में ईश्वर के निकट होता है.

7. धैर्य की वृद्धि

जब जीवन में कठिन समय आए और व्यक्ति बिना घबराए संयम और धैर्य से उसका सामना करे, तो यह भी एक दिव्य गुण है.

8. अहंकार का नाश

भगवान जिनसे प्रेम करते हैं, उनका अहंकार समाप्त कर देते हैं. वे विनम्रता और नम्रता से जीवन जीने लगते हैं.

9. सकारात्मक सोच

जब नकारात्मकता दूर हो जाए और हर परिस्थिति में कुछ अच्छा देखने की दृष्टि विकसित हो जाए, तो समझिए कि ईश्वर आपके अंतःकरण में जाग गए हैं.

10. कला और रचनात्मकता में रुचि

जया किशोरी के अनुसार, जब व्यक्ति के भीतर संगीत, लेखन, चित्रकला जैसी रचनात्मक शक्तियाँ स्वतः विकसित होने लगे, तो यह भी भगवान की विशेष कृपा का संकेत होता है.


जया किशोरी के इन विचारों से यह स्पष्ट होता है कि भगवान का आशीर्वाद केवल भौतिक सुखों के रूप में नहीं, बल्कि आत्मिक गुणों के रूप में प्राप्त होता है. अगर आपके भीतर भी ये दस दिव्य गुण उभरने लगे हैं, तो समझ जाइए कि भगवान ने आपको अपना बना लिया है. ऐसे में अपनी साधना, भक्ति और सेवा को निरंतर जारी रखें और इस जीवन को भी ईश्वर का उपहार समझकर जियें.

Also Read: Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी के अनुसार एक सच्चे घर की 5 मुख्य पहचानें

Also Read: Jaya Kishori Quotes: जिंदगी में मुकाम चाहिए तो अपना हक खुद लेना सीखो

Also Read: Jaya Kishori Quotes: दूसरों की राय लेने से पहले खुद से पूछो – क्या मुझे मैं पसंद हूं?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version