Jaya Kishori Quotes: जीवन में रिश्तों का महत्व हर कोई जानता है, लेकिन कौन से लोग हमारे दिल के सबसे करीब होते हैं, यह पहचानना कभी-कभी कठिन हो जाता है. आज के इस भागदौड़ भरे जीवन में हर किसी को ऐसा साथी चाहिए जो न सिर्फ हमारी बातों को सुने बल्कि हमें सही दिशा भी दिखाए.
Jaya Kishori Quotes in Hindi: कौन है आखिर आपके करीबी?
जीवन के सबसे करीब वही लोग होते हैं जो हमें समझें भी और हमें समझाएं भी.”
– जया किशोरी
यह एक साधारण सा वाक्य लग सकता है, लेकिन इसके अर्थ जीवन के गहरे रिश्तों और भावनाओं को छूते हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से लोग होते हैं जो हमारे जीवन में सबसे करीब होते हैं और क्यों उनका होना जरूरी है.
Jaya Kishori Motivational Thoughts: जीवन में सबसे करीब कौन लोग होते हैं?
1. जो बिना कहे हमारी भावनाओं को समझें
हमारे जीवन में वे लोग सबसे करीब होते हैं जो हमारी खामोशी में भी हमारी बातें पढ़ लेते हैं. जब हम शब्दों में अपनी पीड़ा या खुशी व्यक्त नहीं कर पाते, तब वे हमारे मन की स्थिति को समझते हैं. ऐसे लोग हमारे सुख-दुख के सच्चे साथी होते हैं.
2. जो सही समय पर मार्गदर्शन करें
सिर्फ समझना ही काफी नहीं होता, सच्चे करीबी वे होते हैं जो हमें सही और गलत का फर्क बताएं. जब हम किसी मुश्किल में हों या कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हों, तब वे हमें सही दिशा दिखाते हैं. जया किशोरी जी के अनुसार यही लोग हमारे जीवन की वास्तविक पूंजी होते हैं.
3. जो आलोचना करने से न डरें
सच्चे करीबी वही होते हैं जो सिर्फ हमारी तारीफ नहीं करते, बल्कि हमारी गलतियों पर हमें टोकने का साहस रखते हैं. वे हमारी बेहतरी के लिए अपनी बात रखते हैं, चाहे वह कड़वी ही क्यों न हो.
4. जो बिना स्वार्थ के साथ निभाएं
वह इंसान जो बिना किसी स्वार्थ के आपके साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहे, वही जीवन में सबसे नजदीक होता है. उनका उद्देश्य सिर्फ आपका भला होता है, न कि अपना लाभ उठाना.
5. जो हमें बेहतर इंसान बनाएं
जीवन में ऐसे लोग अनमोल होते हैं जो हमें निरंतर प्रेरित करते रहते हैं कि हम अपनी कमजोरियों को दूर करें और एक अच्छा इंसान बनें.
जीवन में जरूरी है ऐसे लोग भी
ऐसे लोग हमें मानसिक और आत्मिक रूप से मजबूत बनाते हैं. ये लोग हमारे जीवन की चुनौतियों में सहारा बनते हैं और हमें गिरने से बचाते हैं. जब हमारे पास ऐसे लोग होते हैं तो हम खुद को कभी अकेला महसूस नहीं करते.
इसलिए जया किशोरी जी की यह सीख हमें याद रखनी चाहिए कि जीवन में उन लोगों को पहचानें और सम्मान दें जो हमें समझते भी हैं और जरूरत पड़ने पर समझाते भी हैं.
Also Read: Vidur Niti: ये 3 दोष वाले व्यक्ति अपने मुख में ही लेकर चलते हैं मृत्यु और दरिद्रता
Also Read: Gita Updesh: अगर नहीं डरते इन 3 चीजों से तो समझो खतरे में है जीवन
Also Read: Chanakya Niti: बिना सोचे उड़ा देते हैं पैसे तो आचार्य चाणक्य की ये नीति है आपके लिए
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई