Jaya Kishori Quotes: ईमानदारी और सीधेपन को एक न समझें : जया किशोरी

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी जी ने बताया कि अच्छाई का मतलब ये नहीं कि हर बार सहते रहें, समझदारी से निर्णय लें.

By Pratishtha Pawar | April 21, 2025 9:27 AM
an image

Jaya Kishori Quotes:  प्रसिद्ध कथा वाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जी ने हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने लोगों को जीवन में ईमानदारी, समझदारी और सीधेपन के बीच के फर्क को समझाने की सीख दी. उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग अक्सर ईमानदारी और सीधेपन को एक समझ लेते हैं, जबकि दोनों में गहरा अंतर होता है.

Jaya Kishori Quotes | Honesty and Wisdom: सीधे बनो लेकिन बेवकूफ नही

उन्होंने समाज की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज का दौर ऐसा हो गया है जहां लोग खुद को अच्छा साबित करने के लिए दूसरों की गलतियों को सहते रहते हैं. लेकिन ज़रूरी है कि हम इस सोच को बदलें. अगर कोई आपके साथ अच्छा व्यवहार करता है, तो आप भी उससे अच्छा व्यवहार करें. लेकिन अगर कोई बुरा व्यवहार करता है, तो उससे दूरी बना लें — इसका मतलब ये नहीं कि आप भी वैसा ही व्यवहार करने लगें.

जया किशोरी जी ने जोर देकर कहा कि व्यक्ति को अपनी मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. समझदारी ये नहीं कि आप हर किसी से लड़ें, बल्कि ये है कि आप कब, कहां और किससे बात करनी है, ये जानें. अगर कोई आपको बार-बार नीचा दिखा रहा है या आपकी अच्छाई का गलत फायदा उठा रहा है, तो चुप रहना समझदारी नहीं, बल्कि खुद के साथ अन्याय है.


जया किशोरी जी की ये सीख आज के दौर में बेहद प्रासंगिक है, जहां अच्छाई को कमजोरी समझ लिया जाता है. उनका संदेश साफ है — ईमानदार रहो, लेकिन इतने भी सीधे मत बनो कि लोग तुम्हें इस्तेमाल कर जाएं. ज़रूरत है समझदारी और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने की.

“आप जैसे हैं, वैसे रहें, लेकिन समझदारी को कभी ना छोड़ें.” – जया किशोरी

Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें

Also Read: Jaya Kishori | Relationship Tips: लाइफ पार्टनर बनाने से पहले अपने आप से पूछे ये सवाल

Also Read: Chanakya Niti | Chanakya Family Tip: घर की बर्बादी की निशानी है ये एक लक्षण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version