Jaya Kishori Quotes: दूसरों की सफलता हमेशा हरी-भरी लगती है- जया किशोरी

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी ने समझाया कि दूसरों की सफलता देखकर ईर्ष्या नहीं, बल्कि खुद की मेहनत पर ध्यान देना चाहिए.

By Pratishtha Pawar | May 20, 2025 1:49 PM
an image

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी अपने मोटिवेशनल विचारों और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए जानी जाती हैं. उनके विचार न केवल जीवन में सकारात्मकता लाते हैं बल्कि आत्म-निर्भर बनने की प्रेरणा भी देते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बेहद प्रेरणादायक बात कही, जो हर किसी के जीवन में गहराई से उतरती है. उन्होंने समझाया कि दूसरों की सफलता हमेशा हरी-भरी लगती है, लेकिन असल सफलता उसी की होती है जो अपनी मेहनत से उसे सींचता है.

आज के समय में सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि लोग दूसरों की ज़िंदगी को देखकर खुद को कमतर महसूस करने लगते हैं. लेकिन जया किशोरी ने एक बेहद सुंदर और सरल उदाहरण के जरिए समझाया कि सफलता कोई एक दिन में नहीं मिलती, इसके लिए निरंतर प्रयास करना पड़ता है.

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी का प्रेरणादायक कथन

हमेशा दूसरों की घास हरी लगती है, पर असल में घास उसी की हरी होती है जो उसमें रोज पानी डालता है. आप भी रोज पानी डालें, आपकी भी घास हरी होगी.

-जया किशोरी

इस कथन का मतलब यही है कि दूसरों की सफलता देखकर ईर्ष्या करना या निराश होना गलत है. इसके बजाय खुद पर ध्यान देना चाहिए और अपनी मेहनत से अपने जीवन को भी उसी तरह संवारना चाहिए.

इसके अलावा जया किशोरी ने जीवन की कठिनाइयों को लेकर भी एक गहरी बात कही-

दुनिया में कोई काम आसान नहीं होता है. जब करते हैं तब समझ नहीं आता. यही जीवन है, यह आसान नहीं है.

-जया किशोरी

यह विचार बताता है कि जीवन में कोई भी लक्ष्य आसान नहीं होता, लेकिन अगर हम उसे करने की ठान लें और बिना हार माने आगे बढ़ते रहें, तो सफलता निश्चित है. जब हम रास्ते पर चलते हैं तो कई बार मुश्किलें आती हैं, पर वहीं से सीख मिलती है और वहीं से आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

क्या सीख मिलती है जया किशोरी के विचारों से

  • तुलना करने के बजाय खुद पर काम करें.
  • रोजाना छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ी सफलता की नींव रखते हैं.
  • हर काम में कठिनाई होती है, लेकिन वही जीवन का हिस्सा है.
  • निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है.
  • आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखें, फल जरूर मिलेगा.

जया किशोरी के ये विचार न केवल सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं, बल्कि यह भी सिखाते हैं कि दूसरों की सफलता से प्रेरणा लें, ईर्ष्या नहीं. अगर आप भी रोज मेहनत करेंगे, अपनी ‘घास’ को सींचेंगे, तो निश्चित ही आपका जीवन भी हरा-भरा और खुशहाल हो जाएगा.

Also Read: Jaya Kishori Quotes: मंजिल की चिंता छोड़ें अपने सफर को बनाएं खूबसूरत

Also Read: Jaya Kishori Quotes: जिंदगी में मुकाम चाहिए तो अपना हक खुद लेना सीखो

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version