Jaya Kishori Quotes: दुनिया के सामने रोने गिड़गिड़ाने का कोई मतलब नहीं दुनिया नहीं सुनेगी

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी जी कहती हैं -दुख दुनिया से नहीं, भगवान से बांटिए. उनका यह विचार जीवन में सुकून और शक्ति लाता है.

By Pratishtha Pawar | May 13, 2025 10:34 AM
an image

Jaya Kishori Quotes: जब दिल टूटता है, आंखें नम होती हैं और कोई समझने वाला नहीं होता उस वक्त इंसान सबसे ज्यादा अकेला महसूस करता है. लेकिन मोटिवेशनल स्पीकर और आध्यात्मिक साधिका जया किशोरी जी का कहना है –

“दुनिया के आगे कभी मत रोओ, जो भी कहना है, भगवान से कहो. जितना रोना है, उनके सामने रो लो.”
उनका यह विचार लोगों के दिलों को छू रहा है और आध्यात्मिक सहारा बन रहा है.

Devotional Quotes by Jaya Kishori: जया किशोरी से जाने दुख में क्या करें

1.Jaya Kishori Quotes: भगवान ही हैं जो सच में सुनते हैं

जया किशोरी जी कहती हैं, “जब भी मुझे तकलीफ होती है, मैं दुनिया को नहीं बताती, मैं भगवान के सामने बैठती हूं और रोती हूं. उनसे कहती हूं कि अब आप ही संभालो.”
उनका यह विश्वास बताता है कि जब कोई और साथ न दे, तब ईश्वर सबसे बड़ा सहारा बनते हैं.

2. दुनिया आपकी कमजोरी नहीं समझती

आज के समय में लोग जल्दी जज कर लेते हैं. जब आप दूसरों से अपना दर्द शेयर करते हैं, तो कभी-कभी वो मज़ाक बन जाता है. लेकिन भगवान के सामने रोने से मन हल्का होता है और आत्मा को शांति मिलती है.

3. भगवान आपको बिना शर्त स्वीकार करते हैं- मन की बात भगवान से कैसे करें

न कोई टोका-टोकी, न कोई नसीहत — सिर्फ अपनापन. जया किशोरी जी का कहना है कि भगवान से बात करके उन्हें ऐसा लगता है जैसे कोई उनका सबकुछ समझ रहा है.

4. जब सब दरवाजे बंद हों, तब वही एक रास्ता है

जब आपके अपने साथ न हों, जब कोई समझाने वाला न हो, तब बस भगवान से जुड़ जाइए. आंखें बंद करके उनका नाम लीजिए और अपनी हर बात उनसे कहिए- समाधान वहीं से मिलेगा.


दुख बांटना है तो दुनिया से नहीं, भगवान से बांटिए.
रोज कुछ पल उनके सामने बैठिए, मन की बातें कहिए.

– जया किशोरी

जया किशोरी जी का यह विचार न सिर्फ भावुक करता है, बल्कि हमें जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई भी सिखाता है – ईश्वर सबसे अच्छे श्रोता वाले हैं, और उनकी शरण सबसे सुकून देने वाली होती है.


जब रोना आए, तो भगवान के सामने रो लीजिए…वहीं से राहत मिलेगी, वहीं से शक्ति भी.

Also Read: Jaya Kishori Quotes: अगर आपमें दिखने लगें ये 10 गुण तो समझिए भगवान दे रहे हैं अपना आशीर्वाद

Also Read: Jaya Kishori Quotes: दूसरों की राय लेने से पहले खुद से पूछो – क्या मुझे मैं पसंद हूं?

Also Read: Jaya Kishori Quotes: जिंदगी में मुकाम चाहिए तो अपना हक खुद लेना सीखो

Also Read: Jaya Kishori Quotes: अपनी परेशानी का गुस्सा दूसरों पर मत निकालो- जब क्रोध आए तो याद रखें जय किशोरी जी के ये शब्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version