Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी ने माया को एक भ्रम बताया है और कहा है कि जीवन का एकमात्र सत्य ईश्वर हैं.
By Pratishtha Pawar | April 8, 2025 9:56 AM
Jaya Kishori Quotes | Jaya Kishori Thoughts | Maaya Kya Hai: आज के समय में जब हर व्यक्ति बाहरी दुनिया की चकाचौंध में उलझा हुआ है, ऐसे में भक्ति और ज्ञान की मशहूर प्रेरक वक्ता जया किशोरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में “माया” के गहरे अर्थ को सरल शब्दों में समझाया. उनका यह विचार न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि जीवन के आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है.
Illusion Meaning: माया क्या है?
जया किशोरी ने बताया कि “माया सब कुछ है, माया का अर्थ है भ्रम (illusion)”. उन्होंने कहा कि माया वह है जो दिखती है लेकिन वास्तविक नहीं होती. इस संसार की हर वस्तु, हर भाव जो स्थायी नहीं है – वह माया है.
उनके अनुसार, “illusion means जो सच नहीं है”, और जीवन का एकमात्र सत्य ईश्वर हैं. सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर हैं – यही है “सत्यम शिवम सुंदरम”.
Jaya Kishori Thoughts: माया का उद्देश्य क्या है?
जया किशोरी ने अपने विचार में यह भी बताया कि माया को भगवान ने ही बनाया है, ताकि जीव उसकी परीक्षा से गुजर कर, संसार की अस्थिरता को पहचान कर ईश्वर की ओर अग्रसर हो सके.
माया हमें मोहित करती है – धन, सौंदर्य, यश, प्रतिष्ठा, रिश्ते – सब कुछ माया के दायरे में आता है. लेकिन यह सब अस्थायी हैं.
Illusion and Life: क्यों उलझ जाते हैं लोग इस भ्रम में?
हमारा मन बार-बार माया की ओर खिंचता है, क्योंकि यह आकर्षक होती है. लेकिन जैसे ही हम इस भ्रम को समझते हैं, हम सत्य की खोज में लग जाते हैं.
जया किशोरी कहती हैं कि जो व्यक्ति इस माया के बंधन को पार कर जाता है, उसे ईश्वर की प्राप्ति होती है. इसका मतलब यह नहीं कि संसार छोड़ देना है, बल्कि माया में रहकर उससे ऊपर उठ जाना है.
Satsang aur Bhakti ka Mahatva: माया से मुक्त होने का रास्ता
जया किशोरी के अनुसार, सत्संग, भक्ति, ध्यान और आत्मचिंतन – ये वो रास्ते हैं जो हमें माया के बंधनों से मुक्त कर सकते हैं. जब मन बाहर की बजाय भीतर की ओर देखने लगे, तब ईश्वर से जुड़ने की शुरुआत होती है.
Jaya Kishori Quotes हमें सिखाते हैं कि इस जीवन में सब कुछ अस्थायी है. Maaya is illusion, और ईश्वर ही एकमात्र सत्य हैं. जो व्यक्ति इस सच्चाई को समझ लेता है, उसका जीवन न केवल शांत होता है बल्कि वह मोक्ष की ओर भी बढ़ता है.