Jaya Kishori Relationship Tips: क्या सिर्फ प्यार काफी है शादी के लिए -शादी से पहले पढ़ लें जया किशोरी की ये बात
Jaya Kishori Relationship Tips: जया किशोरी ने कहा कि शादी प्यार से नहीं, समझदारी और सम्मान से चलती है. जानें उनके रिलेशनशिप टिप्स.
By Pratishtha Pawar | May 7, 2025 10:16 AM
Jaya Kishori Relationship Tips: प्रसिद्ध भागवत कथा वाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी सिर्फ आध्यात्मिक ज्ञान ही नहीं देतीं, बल्कि आज की युवा पीढ़ी को रिश्तों को लेकर भी गहरी सलाह देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में शादी और रिश्तों पर बेहद महत्वपूर्ण बातें कही हैं, जो हर शादीशुदा और होने वाले जोड़े के लिए सीखने लायक हैं. उनका कहना है कि सिर्फ प्यार से ज़िंदगी नहीं चलती, बल्कि आपसी समझ, सम्मान और साथ मिलकर कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति ही रिश्ते को मजबूत बनाती है.
Jaya Kishori Love Quotes: जया किशोरी कहती हैं –
“बड़े बुजुर्ग कहते हैं ना, सिर्फ प्यार से जिंदगी नहीं चलती, बिल्कुल सही कहते हैं.”
– जया किशोरी
उनका मानना है कि विवाह के बाद केवल इमोशनल लगाव नहीं, बल्कि व्यावहारिक सोच और साथ में जिंदगी को चलाने की कला जरूरी है.
उनके अनुसार, शादी के बाद प्यार अक्सर पीछे रह जाता है और असली परीक्षा शुरू होती है –
Jaya Kishori Relationship Tips | Marriage advice by Jaya Kishori: प्यार जरूरी है, लेकिन काफी नहीं – शादी पर जया किशोरी का सच्चा फॉर्मूला
आप एक साथ अपनी जिंदगी को कैसे संभालते हैं,
मुसीबतों का सामना मिलकर कैसे करते हैं,
और सबसे अहम, एक-दूसरे के व्यक्तित्व का कितना सम्मान करते हैं.
जया किशोरी इस बात पर जोर देती हैं कि रिश्ते में सम्मान, धैर्य और साझेदारी ही वो इंजन हैं जो इस ‘गाड़ी’ को आगे बढ़ाते हैं. प्यार केवल एक शुरुआत है, पर विवाह एक सफर है, जिसमें बहुत सी जिम्मेदारियाँ और समझदारी शामिल होती है.
उन्होंने कहा कि कई बार लोग प्यार में पड़कर शादी तो कर लेते हैं, लेकिन जब असल जिम्मेदारियां सामने आती हैं, तो वो पीछे हटने लगते हैं. यही वजह है कि शादी से पहले केवल दिल नहीं, दिमाग का इस्तेमाल भी जरूरी है.
Jaya Kishori के ये रिलेशनशिप टिप्स सिर्फ सलाह नहीं, बल्कि एक गहरा जीवन दर्शन है. उनका संदेश आज की पीढ़ी को रिश्तों की सच्ची परिभाषा समझाता है – जहां प्यार हो, पर साथ ही समझदारी, सम्मान और साझेदारी भी हो.