Jaya Kishori Relationship Tip: आपकी ये 2 छोटी-छोटी आदतें रिश्तों को बना सकती हैं और भी मजबूत

जया किशोरी जी के अनुसार प्यार को जताना और अपनों को समय देना ही मजबूत रिश्तों की असली कुंजी है. जानें कैसे छोटी-छोटी आदतें आपके रिश्ते संवार सकती हैं.

By Pratishtha Pawar | June 24, 2025 9:53 AM
an image

Jaya Kishori Relationship Tip: रिश्तों में शिकायतें तो आम हैं, समाधान भी हमारे ही हाथों में है. आज के समय में कई रिश्ते धीरे-धीरे दूरियों का शिकार हो रहे हैं. अक्सर देखा जाता है कि पति-पत्नी हों या माता-पिता और बच्चे सभी के बीच किसी न किसी बात की शिकायत रहती है, कोई कहता है कि तू अब पहले जैसा नहीं रहा. कोई कहता है तू सुनता ही नहीं है. तो कोई वक्त ही नहीं देता.

इन छोटी-छोटी शिकायतों को अगर नजरअंदाज किया जाए तो ये गहरे दर्द में बदल सकती हैं. जया किशोरी जी का मानना है कि रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए बड़े प्रयास नहीं बस छोटी-छोटी आदतें काफी होती हैं.

Jaya Kishori Relationship Tips: बस ध्यान में रख लों ये दो फार्मूला फिर देखों कमाल

प्यार जताया जाए तो और भी खूबसूरत लगता है, और वक्त दिया जाए तो रिश्तों में गहराई आ जाती है.

– जया किशोरी

1. प्यार को जताना सीखें (Express of Love)

जया किशोरी जी कहती हैं कि प्यार तब तक अधूरा है जब तक वो सामने वाले को महसूस न हो. अपने जीवनसाथी, माता-पिता, भाई-बहन या बच्चों से प्यार करते हैं तो उसे बोलकर या किसी छोटे से इशारे से जताना जरूरी है. एक Thank You, I Love You, तुम मेरे लिए खास हो जैसे शब्दों से रिश्तों में मिठास बनी रहती है.

छोटे-छोटे भावनात्मक इशारे जैसे हाथ थाम लेना, एक प्यारी सी मुस्कान या सर पर हाथ फेरना यह सब रिश्तों को सजीव बनाए रखते हैं.

2. समय देना है सबसे बड़ा तोहफा (Giving Time)

रिश्तों की सबसे बड़ी मांग है समय. हर इंसान चाहता है कि उसे समझा जाए, सुना जाए. दिनभर की भागदौड़ में जब हम अपने करीबी लोगों के लिए कुछ पल निकालते हैं, तब उन्हें महसूस होता है कि वे हमारे लिए कितने जरूरी हैं.

एक कप चाय साथ में पीना, साथ खाना खाना, फोन दूर रखकर बात करना ये छोटी बातें भी बड़ा असर करती हैं.

रिश्तों को संवारने के लिए महंगे तोहफे नहीं, बल्कि समय और स्नेह की जरूरत होती है.- जया किशोरी

जया किशोरी जी की यह सलाह हमें यही सिखाती है कि छोटी आदतें बड़ी गहराइयों को जन्म देती हैं. इसलिए आज ही से अपने करीबियों को समय दें और अपने प्यार को व्यक्त करना शुरू करें.

Also Read: Chanakya Niti: बिना सोचे उड़ा देते हैं पैसे तो आचार्य चाणक्य की ये नीति है आपके लिए

Also Read: Vidur Niti: ये 3 दोष वाले व्यक्ति अपने मुख में ही लेकर चलते हैं मृत्यु और दरिद्रता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version