Jaya Kishori: सुबह उठते ही खुद से कहें ये 5 बातें, जया किशोरी ने बताए सफलता के मंत्र

Jaya Kishori: जया किशोरी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो सखा करते हुए बताया है कि सफलता के लिए रोज सुबह वो कौन सी बातें है जो इंसान को खुद से कहनी चाहिए, तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं.

By Prerna | May 15, 2025 1:25 PM
an image

Jaya Kishori: ऐसी बातें कहती रहती हैं जिसे सुन्न के बाद लोगों को अपने जीवन में ऊर्जावान महसूस होता है. अभी हाल ही में जया किशोरी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो सखा करते हुए बताया है कि सफलता के  लिए रोज सुबह वो कौन सी बातें है जो इंसान को खुद से कहनी चाहिए, तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं. 

पहली बात: जया किशोरी कहती हैं कि सबसे पहले उठने के साथ ही व्यक्ति को खुद से कहना चाहिए कि आई एम द बेस्ट, यानि मैं सबसे सर्वश्रेष्ठ हूँ. इससे न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि आप अपने हर काम को भी अच्छे से कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Jaya Kishori Quotes : जया किशोरी के अनुसार सफलता का मूल मंत्र छिपा है इन कोट्स में

दूसरी बात: खुद से कहे कि आई कैन डू इट, इसका मतलब आपको जीवन में कोई भी काम मिलें उसे आप कर लेंगे. इसके लिए आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी. 

तीसरी बात: गॉड इज ऑलवेज विद मी यानि आप अपने के कह रहें है कि भगवान हमेशा मेरे साथ है. इससे आपके अंदर पॉजिटिविटी आएगी. 

यह भी पढ़ें: Jaya Kishori Quotes : सुबह उठकर पढ़ना शुरू कर दीजिए जया किशोरी के ये कोट्स, दिन अच्छा रहेगा

चौथी बात: आई एम ए विनर यानि मैं एक विजेता हूँ. इससे किसी भी  कार्य में सफलता पाने के लिए  आपको खुद के अंदर कॉन्फिडेंस आएगा. 

पांचवी बात: खुद से सबसे पहले ये कहें की टुडे इज माइ डे यानि कि आज मेरा दिन है, ऐसा कहने से आप हर कार्य को पूरे जोश के साथ कर पाएंगे. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version