जायफल और शहद का फेस मास्क
जायफल का इस्तेमाल करने के लिए जायफल को पीस लें. फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिलकर एक फेस मास्क तैयार कर लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें.
यह भी पढ़ें: Coffee Benefits For Skin: स्किन के लिए कॉफी वरदान से कम नहीं, इसके फायदे जानकार आप भी करेंगे इसका इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Instant Face Glow Skincare: पार्टी में जाने से पहले बस ये टू स्टेप स्किनकेयर कर लें, हर कोई पूछेगा ग्लो की राज
जायफल और दही का फेस पैक
आप जायफल और दही से फेस पैक बनाकर भी अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं. इसके लिए जायफल को पीस लें और इसे दही के साथ मिलाकर एक फेस पैक बना लें. अब इसे अपने पूरे चेहरे पर इसे अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगा लें. समय होने के बाद ठन्डे पानी से फेस वाश कर लें.
जायफल का तेल
जायफल का तेल बनाने के लिए, जायफल को बारीक पीस लें और नारियल तेल में मिला लें. अब इस तेल को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें. इसके बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो लें.
जायफल और नींबू का टॉनिक
जायफल और नींबू का टॉनिक बनाने के लिए, जायफल को बारीक पीस लें और नींबू के रस के साथ मिलाकर एक नेचुरल टॉनिक तैयार करें. इस टॉनिक को अपने चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह आपके चेहरे को चमकदार, स्वस्थ और ताजा बनाने में मदद करेगा.
यह भी पढ़ें: Coconut Oil Benefits: स्किन के लिए वरदान है नारियल के तेल, जानें चेहरे पर लगाने के फायदे
यह भी पढ़ें: Collagen Rich Foods: 40 की उम्र में 20 की दिखें, डाइट में शामिल करें इन कोलेजन रिच फूड्स को