Kaju Paneer Masala Recipe: एक बार चख लिए तो भूल जाएंगे रेस्टोरेंट जाना, घर पर बनाने की करने लगेंगे जिद, जानिए विधि

Kaju Paneer Masala Recipe: अगर आपने इस रेसिपी को एक बार बना लिया तो रेस्टोरेंट के स्वाद को भूल इसे हर रोज अपने घर पर बनाने की जिद करेंगे. चलिए जानते हैं इसकी विधि.

By Priya Gupta | May 19, 2025 2:21 PM
feature

Kaju Paneer Masala Recipe: जब भी बात आती है कुछ लजीज खाने की, तो अक्सर हम रेस्टोरेंट की ओर देखते है. लेकिन, क्या आपको पता है रेस्टोरेंट जैसा स्वाद अब आप अपने घर में भी पा सकते है. जी हां, आज हम आपको घर में एकदम रेस्टोरेंट स्टाइल काजू पनीर बनाने के बारे में बताने जा रहें है. अगर आपके घरवालों ने इसका स्वाद चख लिया तो रेस्टोरेंट को भूल बार-बार घर में बनाने को जिद करेंगे. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में काजू पनीर मसाला बनाने की बारे में विस्तार से. 

काजू पनीर मसाला बनाने की सामग्री 

  • काजू – 10 
  • पनीर – 250 ग्राम ( टुकड़ों में काट लें)
  • इलायची – 2 
  • टमाटर – 2
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • क्रीम – 2 बड़े चम्मच 
  • धनिया पत्ता – सजाने के लिए
  • काली मिर्च पाउडर, हल्दी – आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • जीरा, धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • गरम मसाला – आधा चम्मच
  • कसूरी मेथी – 1 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – 2-3 बड़े चम्मच

यह भी पढ़ें: Dahi Parwal: परवल की सब्जी खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये खास रेसिपी, जानिए बनाने की विधि

काजू पनीर मसाला बनाने की विधि 

  • सबसे पनीर के टुकड़ों को हल्का सुनहरा तलकर रखें. 
  •  फिर उसी कढ़ाही में हल्के से काजू को भूनकर पेस्ट बना लें और अलग रख लें.
  • इसके बाद अब कढ़ाही थोड़ा तेल डालें. इसमें प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
  • अब इसमें टमाटर,मिर्च और इलायची का पेस्ट बनाकर उसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, जीरा, काली मिर्च पाउडर डालें और तब तक पकाएं जब तक उसका तेल न छूटने लगे.
  • फिर थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी की तैयार करें, फिर उसमें काजू का पेस्ट और पनीर डालें.
  • अब क्रीम, गरम मसाला और कसूरी मेथी मिलाएं, कुछ मिनट धीमी आंच पर इसे पकाएं. 
    अंत में हरा धनिया छिड़कें और गरमा गरम नान या पराठे के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें: Soya Chilli Recipe: वेज होते हुए भी देगा नॉनवेज जैसा स्वाद, घर पर बनाएं चटपटी सोया चिली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version