Kaju Paneer Masala Recipe: एक बार चख लिए तो भूल जाएंगे रेस्टोरेंट जाना, घर पर बनाने की करने लगेंगे जिद, जानिए विधि
Kaju Paneer Masala Recipe: अगर आपने इस रेसिपी को एक बार बना लिया तो रेस्टोरेंट के स्वाद को भूल इसे हर रोज अपने घर पर बनाने की जिद करेंगे. चलिए जानते हैं इसकी विधि.
By Priya Gupta | May 19, 2025 2:21 PM
Kaju Paneer Masala Recipe: जब भी बात आती है कुछ लजीज खाने की, तो अक्सर हम रेस्टोरेंट की ओर देखते है. लेकिन, क्या आपको पता है रेस्टोरेंट जैसा स्वाद अब आप अपने घर में भी पा सकते है. जी हां, आज हम आपको घर में एकदम रेस्टोरेंट स्टाइल काजू पनीर बनाने के बारे में बताने जा रहें है. अगर आपके घरवालों ने इसका स्वाद चख लिया तो रेस्टोरेंट को भूल बार-बार घर में बनाने को जिद करेंगे. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में काजू पनीर मसाला बनाने की बारे में विस्तार से.
फिर उसी कढ़ाही में हल्के से काजू को भूनकर पेस्ट बना लें और अलग रख लें.
इसके बाद अब कढ़ाही थोड़ा तेल डालें. इसमें प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
अब इसमें टमाटर,मिर्च और इलायची का पेस्ट बनाकर उसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, जीरा, काली मिर्च पाउडर डालें और तब तक पकाएं जब तक उसका तेल न छूटने लगे.
फिर थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी की तैयार करें, फिर उसमें काजू का पेस्ट और पनीर डालें.
अब क्रीम, गरम मसाला और कसूरी मेथी मिलाएं, कुछ मिनट धीमी आंच पर इसे पकाएं. अंत में हरा धनिया छिड़कें और गरमा गरम नान या पराठे के साथ परोसें.