Kaju Rabdi Recipe: त्योहारों और मेहमानों के लिए बेस्ट है ये काजू रबड़ी, जानिए आसान रेसिपी

Kaju Rabdi Recipe: आज हम आपको इस लेख में होटल जैसी काजू रबड़ी की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप बहुत आसानी से अपने घर पर तैयार कर सकते हैं.

By Priya Gupta | July 21, 2025 4:29 PM
an image

Kaju Rabdi Recipe: अगर आप किसी खास मौके या मीठे में कुछ अलग और शाही बनाना चाहते हैं? तो ये काजू रबड़ी आपके लिए सबसे बेस्ट है. ये रबड़ी बनाने में न आपको ज्यादा मेहनत लगेगी, न ज्यादा सामग्री. इसे आप कम समय में आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. ये बनने के बाद आपको पूरा होटल जैसा स्वाद देंगी. तो आइए जानते हैं इस लेख में काजू रबड़ी बनाने के बारे में. 

काजू रबड़ी बनाने के लिए सामग्री 

  • फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
  • काजू – आधा कप (बारीक कटे या दरदरे पिसे हुए)
  • चीनी – स्वादानुसार
  • केसर – कुछ धागे (गुनगुने दूध में भीगे हुए)
  • इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • ड्राई फ्रूट्स – बादाम और पिस्ता (गार्निश के लिए)

यह भी पढ़ें: Corn Pakora: हर शाम का होगा परफेक्ट स्नैक्स, जब बना लेंगे चाय के साथ कॉर्न पकौड़े 

यह भी पढ़ें: Sev Ki Sabji: अब तीखे स्वाद की तलाश खत्म, घर पर झटपट बनाएं सेव की सब्जी 

काजू रबड़ी बनाने की विधि 

  • काजू रबड़ी बनाने के लिए एक कढ़ाही या बर्तन में दूध डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए उबालें. दूध को तब तक उबालें जब तक वह आधा न रह जाए और गाढ़ा न हो जाए. 
  • इसके बीच-बीच में किनारों से मलाई को जमाते रहें और दूध में मिलाते रहें. इसके बाद इसमें दरदरे पिसे हुए काजू डालें और 5-7 मिनट तक पकाएं. 
  • अब चीनी, केसर वाला दूध और इलायची पाउडर डालें और कुछ देर तक पकाएं. 
  • अच्छे से गाढ़ा हो जाने के बाद रबड़ी को गैस से उतारकर ठंडा करें और फ्रिज में 1-2 घंटे के लिए रखें. 
  • इसके बाद जब रबड़ी ठंडी हो जाए, तो ऊपर से कटे हुए बादाम-पिस्ता सजाएं और ठंडी-ठंडी काजू रबड़ी सबको परोसें. 

यह भी पढ़ें: Rajbhog Ice Cream: स्वाद ऐसा कि भूल जाएंगे बाजार का स्वाद, बिना झंझट के घर पर बनाएं शाही राजभोग आइसक्रीम

यह भी पढ़ें: Rabdi Recipe: व्रत हो त्योहार हर मौके पर बनाएं टेस्टी मैंगो मखाना रबड़ी, जानें आसान विधि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version