Karela Tikki Recipe: करेले की कड़वाहट को भूल जाएं, बनाएं हेल्दी और टेस्टी करेले की टिक्की

Karela Tikki Recipe: करेले की कड़वाहट को दूर कर आप इसके टिक्की बना सकते हैं. ये टिक्की हेल्दी होने के साथ ही खाने में बहुत स्वादिष्ट हैं. तो आइए जानते हैं करेले की टिक्की बनाने की आसान रेसिपी.

By Shubhra Laxmi | April 18, 2025 11:51 AM
feature

Karela Tikki Recipe: करेला सेहत के लिए फायदेमंद भी है. लेकिन कई लोग करेले की सब्जी से दूर भागते हैं. ऐसे में अगर आप भी करेले की सब्जी नहीं खाना पसंद करते हैं या करेले की सब्जी खाकर बोर हो चुके हैं, तो आप इसके स्वादिष्ट डिश भी बना सकते हैं. करेले की कड़वाहट को दूर कर आप इसके टिक्की बना सकते हैं. ये टिक्की हेल्दी होने के साथ ही खाने में बहुत स्वादिष्ट हैं. तो आइए जानते हैं करेले की टिक्की बनाने की आसान रेसिपी.

सामग्री

  • करेला – 2 बड़े
  • पनीर (घिसा हुआ) – 1/2 कप
  • प्याज – 1
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक – 1 इंच
  • लहसुन – 4 कलियां
  • धनिया पत्तियां – 1/2 कप
  • बेसन – 1 कप
  • अमचूर पाउडर/चाट मसाला – 1 चम्मच
  • मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
  • अजवाइन – 1/2 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – तलने के लिए

करेले के टिक्की बनाने की विधि

करेले को तैयार करें: सबसे पहले करेले को अच्छी तरह से धो लें और बाहरी हिस्से को कद्दूकस कर लें. कद्दूकस किए हुए करेले को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें. इसके बाद इस मिश्रण में 1 चम्मच नमक मिलाएं और 30 मिनट के लिए रख दें.

सामग्री तैयार करें: अब प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और धनिया पत्तियों को बारीक काटकर एक बाउल में रख दें.

करेले का पानी निकालें: 30 मिनट बाद करेले के मिश्रण से पानी निचोड़कर निकाल दें और इसे बाउल में डालकर मिक्स कर दें.

ये भी पढ़ें: Kharbooje ki Kheer Recipe: गर्मियों में स्वाद और सेहत का मजा, बनाएं टेस्टी खरबूजे की मलाईदार खीर

ये भी पढ़ें: Aloo Kurkure Recipe: आलू से बनाएं क्रिस्पी और चटपटे कुरकुरे, आसान है रेसिपी

मिश्रण तैयार करें: इसके बाद इस मिश्रण में घिसे हुए पनीर, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, चाट मसाला या अमचूर पाउडर को डालें. अजवाइन और बेसन भी डालकर मिलाएं. अंत में स्वादानुसार नमक डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.

टिक्की बनाएं और तलें: अब तैयार मिश्रण से छोटे टुकड़े लेकर उन्हें गोल टिक्की का आकार दें. तैयार टिक्कियों को मीडियम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक फ्राई करें.

परोसें: करेले की टिक्की को हरी चटनी के साथ गरमा गरम परोसें और एन्जॉय करें. 

ये भी पढ़ें: Oats Moong Dal Tikki Recipe: क्रिस्पी और हेल्दी ओट्स मूंग दाल टिक्की बनाने की आसान रेसिपी

ये भी पढ़ें: Dahi Kabab Recipe: नाश्ते में बनाएं क्रंची और चटपटे दही कबाब, नोट करें रेसिपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version