Kargil Vijay Diwas 2025 Wishes, Messages (कारगिल विजय दिवस 2025 संदेश)
- धन्य है वो धरती जहां ऐसे वीर जन्म लेते हैं,
और धन्य है हम, जो उन वीरों की गाथाएं सुनते हैं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!
- शौर्य, बलिदान और देशभक्ति की मिसाल हैं कारगिल के वीर
आइए उन्हें आज याद करें और गर्व करें कि हम भारतीय हैं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!
उन्होंने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!
कारगिल विजय दिवस पर उन जांबाजों को श्रद्धांजलि जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण अर्पण कर दिए.
- वतन पर मिटने वालों का यही निशान बाकी होता है
सिर पर सेना की पगड़ी और बदन पर तिरंगा का कफन होता है.
जिन्होंने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया
उनकी बहादुरी को हमारा शत-शत प्रणाम.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!
उन वीरों को मेरा सलाम है,
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर
उनके बलिदान को मेरा प्रणाम है
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!
- शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को शत-शत नमन
- जो देश के लिए मिट जाते हैं,
वो हर दिल में बस जाते हैं
कारगिल के अमर वीरों को नमन,
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!
- शौर्य उनका अमर है, बलिदान की गाथा अमिट है
कारगिल के वीरों को शत-शत नमन.
बलिदान की पहचान हैं जो,
कारगिल के वीर सपूतों को,
शत-शत नमन का सम्मान है ये
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें- Speech on Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस पर भाषण कैसे दें? 2 मिनट में बटोर लेंगे तालियां