Karva Chauth: इस साल करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. करवा चौथ के दिन महिलाएं चंद्रमा को देखकर अपना व्रत खोलती हैं. सभी राज्यों में करवा चौथ पर चंद्र उदय का समय अलग-अलग है. चलिए जानते हैं यूपी में चंद्रमा के उदय (चंद्रोदय) होने का सही समय कब है.
यूपी में चंद्रोदय का समय
इस साल करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023, दिन बुधवार को रखा जाएग. ये व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पूरा होता है. करवा चौथ का व्रत पूरे दिन निर्जला रखा जाता है और रात में चांद का दर्शन करने के बाद व्रत का पारण किया जाता है.
करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं 16 श्रृंगार कर सजती संवरती हैं. इस दिन चांद के निकलने का इंतजार महिलाओं को बेसब्री से होता है. हर शहर में चांद दिखने का समय अलग-अलग होता है. ऐसे में यूपी में चंद्रोदय का समय 1 नवंबर, बुधवार को रात में ठीक 8:05 बजे उदय हो जाएगा.
यूपी में करवा चौथ 2023 का शुभ मुहूर्त
उत्तर प्रदेश में करवा चौथ व्रत 2023 का शुभ मुहूर्त सुबह 6:36 से रात 8:26 बजे तक है. करवा चौथ का पूजा शाम 5:36 मिनट से शाम 6:54 मिनट तक है और चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 5 मिनट दिन बुधवार 1 नवंबर 2023 है.
करवा चौथ व्रत क्यों किया जाता है
बताते चलें कि करवा चौथ व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घ आयु के लिए रखती हैं. इस दिन सुहागिनें श्रृगार कर भगवान शिव, माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा करती हैं. इसके बाद सभी विवाहिता चंद्रमा के दर्शन कर व्रत तोड़ती हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई