Karwa Chauth 2023 Aarti: ओम जय करवा मैया…करवा चौथ पूजा के दौरान करें इन आरती और मंत्रों का जाप
करवा चौथ पर पूजा के दौरान करवा आरती और मंत्र का जाप किया जाता है. ऐसा करने से व्रत पूरा होता है और करवा माता सभी मनोकामनाओं को पूरा करती है. इस बार करवा चौथ 01 नवंबर को है.
By Nutan kumari | October 31, 2023 12:16 PM
Karwa Chauth 2023 Aarti: करवा चौथ का त्यौहार भारतवर्ष में भव्य पैमाने पर मनाया जाता है. इस बार 01 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार है. हर सुहागिन स्त्री अपने पति की रक्षा और लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है. साथ ही इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और आपसी संबंध मधुर होते हैं. करवा चौथ पर पूजा के दौरान करवा आरती और मंत्र का जाप किया जाता है. ऐसा करने से व्रत पूरा होता है और करवा माता सभी मनोकामनाओं को पूरा करती है. ऐसा माना जाता करवा माता की आरती के बिना व्रत अधूरी मानी जाती है.