Karwa Chauth 2022 Moon Rising Time: नजर आया करवा चौथ का चांद, जाने अपने शहर में चंद्रोदय का सही समय
Karwa Chauth 2022 Moon Rise Time: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर, दिन गुरुवार को रखा जा रहा है. यह व्रत रखने वाली महिलाएं करवा चौथ के चांद निकलने का इंतजार बहुत ही बेसब्री के साथ करती हैं. आप भी करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो जान लें देश के किस शहर में करवा चौथ का चांद कब, कितने बजे निकलेगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 8:01 PM
Karwa Chauth 2022 Moon Rise Time: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है. इस दिन सुहागिन महिलाएं उपवास रखती हैं. रात को चांद निकलने का बाद अर्घ्य देकर, पूजा करके ही व्रत का पारण करती हैं. यही वजह है कि करवा चौथ के दिन महिलाएं चंद्र उदय का बेसब्री के साथ इंतजार करती हैं. इस बार फिलहाल पूरे देश में बारिश सा मौसम हो रहा है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि करवा चौथ वाले दिन यानि 13 अक्टूबर को ज्यादातर शहरों में मौसम साफ रहेगा और चंद्र उदय समय पर होगा. जानें करवा चौथ का चांद देश के कौन से शहर में कितने बजे निकलेगा.
देश के प्रमुख शहरों में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद
पंडित कौशल मिश्रा के अनुसार यदि किसी शहर में खराब मौसम या बारिश के कारण चंद्रमा नजर नहीं आ रहा है तो 8 बजकर 10 मिनट पर पूजा शुरू कर सकते हैं और उसके बाद व्रत का पारण कर सकती हैं.