चंद्रोदय का समय
करवा चौथ में महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रख रात में चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं. इस साल चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 19 मिनट पर है. ऐसे में अगर आसमान में बादल रहते हैं या फिर बारिश होती है तो महिलाओं को मायूसी हाथ लग सकती है.
दिल्ली में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पुरवा हवाएं नमी के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं, जो बारिश का कारण बन रही हैं. दिल्ली में 10 अक्टूबर के बाद बारिश का दौर बंद हो जाएगा. 13 तारीख को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
यूपी में 72 घंटे तक बारिश का अनुमान
यूपी में बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में पूर्वोत्तर अरब सागर से पूर्वोत्तर राजस्थान और गुजरात की तरफ है. आईएमडी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी जिलों में मॉनसून अभी अधिक सक्रिय रहेगा. ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है. लखनऊ में 13 अक्टूबर को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
हरियाणा में भी बादलों के पीछे छिप सकता है चांद!
हरियाणा में हो रही बारिश से जहां किसान परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र बनने और पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नमी वाली हवाओं के कारण हरियाणा का मौसम बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 11अक्टूबर के बाद राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर साफ रहने का अनुमान लगाया गया है.
देश के प्रमुख शहरों में चंद्र उदय का समय