Karwa Chauth 2024: इस साल अपनाएं ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स, दिखें बेहद खास
करवा चौथ 2024 के लिए ये आसान और एथनिक हेयरस्टाइल्स ट्राई करें, जो आपके पूरे दिन के लुक को परफेक्ट बनाएंगे
By Pratishtha Pawar | October 12, 2024 10:03 PM
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का त्योहार हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. करवा चौथ का त्योहार सिर्फ पूजा का ही नहीं बल्कि सजने-संवरने का भी दिन है. इस खास दिन पर महिलाएं अपनी पारंपरिक पोशाक के साथ एक परफेक्ट हेयरस्टाइल भी चाहती हैं. अगर आप भी करवा चौथ पर अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स (Karwa Chauth Hairstyle) आपकी खूबसूरती को और निखार देंगे.
1. गजरे के साथ बन हेयरस्टाइल
गजरा और बन का कॉम्बिनेशन किसी भी पारंपरिक लुक के लिए परफेक्ट होता है. अगर आप साड़ी या लहंगे में सजने वाली हैं, तो यह हेयरस्टाइल आपके लुक को पूरी तरह से कम्प्लीट कर देगा. बालों को बन में बांधने के बाद, सफेद गजरा लगाने से आपको एक रॉयल और एथनिक लुक मिलेगा. यह हेयरस्टाइल न सिर्फ दिखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि पूरा दिन बालों को सेट रखने में भी मदद करता है.
2. साइड पार्टेड वेवी हेयर
अगर आप अपने बालों को खुला छोड़ना चाहती हैं, तो साइड पार्टेड वेवी हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है. इसे बनाने के लिए बालों को हल्का कर्ल करके साइड में पार्ट करें. यह स्टाइल आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक देगा. आप इस स्टाइल को अपने पसंदीदा हेयर एक्सेसरीज़ के साथ और भी खूबसूरत बना सकती हैं.
फिशटेल ब्रेड इस सीजन की सबसे ट्रेंडी हेयरस्टाइल में से एक है. यह हेयरस्टाइल खासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो साड़ी या लहंगे के साथ एक सटल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं. फिशटेल ब्रेड को आप फूलों या हेयर एसेसरीज़ से सजा सकती हैं, जिससे यह और भी आकर्षक लगेगा.
अगर आप करवा चौथ के मौके पर थोड़ी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो हाई बन के साथ मांग टीका का कॉम्बिनेशन बेस्ट है. हाई बन को आप गजरे या किसी हेवी हेयर एक्सेसरी से सजा सकती हैं. यह लुक खासतौर पर लहंगे या साड़ी के साथ अच्छा लगेगा और आपकी पूरी अटायर को रॉयल टच देगा.
अगर आपको सिंपल चोटी पसंद है, तो इस बार इसे पारंपरिक गजरे के साथ ट्राई करें. यह हेयरस्टाइल जितनी सिंपल है, उतनी ही ग्रेसफुल भी लगती है. आप अपनी चोटी के साथ फूलों का गजरा लगाकर इसे और भी ट्रेडिशनल और खूबसूरत बना सकती हैं.
इस करवा चौथ पर इन हेयरस्टाइल्स को अपनाकर अपने लुक को खास बनाएं और त्योहार का आनंद उठाएं!