Karwa Chauth Best Mehndi Design PHOTOS 2023 : हाथ और पैरों में लगाइए आसान और सुंदर मेंहदी डिजाइन

Karwa Chauth Best Mehndi Design : करवा चौथ की तैयारी हो गई है अब बस मेंहदी का डिजाइन फाइनल करना है तो परेशान ना हो, यहां मिलेंगे आपको एक से बढ़कर एक सुंदर, सिंपल और ईजी मेंहदी डिजाइन. जब हाथों में इसकी लाली छायेगी. आप तारीफें पायेंगी

By Meenakshi Rai | October 26, 2023 8:48 PM
feature

एक नवंबर को करवा चौथ का त्यौरहार है. आप अगर हाथ और पैरों के लिए मेंहदी डिजाइन्स खोज रही हैं तो आपके लिए यहां कई बेस्ट ऑप्शन मौजूद हैं.

हथेलियों पर गोल टिक्की मेंहदी डिजाइन एवरग्रीन डिजाइन है उसके साथ फूलों का मेल बहुत ही सुंदर लगता है.

दोनों हाथों में अलग- अलग मेंहदी डिजाइन बहुत ही सुंदर लगते हैं. फ्रंट हाथों पर अलग डिजाइन इसके उलटे तरफ कोई दूसरी सुंदर डिजाइन बहुत ही प्यारी लगती है.

पूरे हाथ में भरी हुई मेंहदी की इस डिजाइन से आपके हाथ को एक कंप्लीट लुक मिलता है . साड़ी या लहंगा कोई भी इंडियन ड्रेस के साथ यह डिजाइन बहुत ही आकर्षक लुक देगी.

जहां बैक हैंड पर सिंपल डिज़ाइन ज्यादा फबते हैं वहीं फ्रंट हैंड भरा हुआ अच्छा लगता है। तो आप इस डिज़ाइन से सजाएं अपने हाथ. इसे भी आप खुद से लगा सकती हैं.

करवा चौथ पर हाथ की मेंहदी डिजाइन देख लिया आपने तो पैरों पर मेहंदी लगाना मत भूलिए. ये डिजाइन आपके पैरों को कुछ खास ही लुक देंगे.

इस डिजाइन को आप आसानी से खुद ही लगा सकती हैं साथ ही टाइम मिले तो अपनी सखियों और घर की दूसरी महिलाओं को भी खूबसूरत डिज़ाइन्स बनवा सकती हैं

हथेलियों पर फ्लॉवर डिजाइन के साथ फैली हुई बेल बनाकर अपने हाथों की सुंदरता को और भी बढ़ा सकती हैं

फूल हैंड डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो इसे लगाइए. ये लगाने में बहुत आसान है और देखने में सुंदर.

अगर आप एक्सपेरिमेंट पसंद है तो इस फैशनेबल चेंज को ट्राई कर सकती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version