Karwa Chauth 2020, simple Mehndi Design for Karwa Chauth 2020, Karwa Chauth Latest Mehndi Designs Images, Pics, Photos for Hands: हर सुहागन महिला के लिए करवाचौथ का व्रत और पूजन बहुत विशेष होता है. इस बार करवा चौथ 4 नवंबर को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर महिलाएं सबसे सुन्दर और खूबसूरत दिखना चाहती है. बाजार में भी इसके लिए खूब जोर-शोर से तैयारी चल रही है. वहीं, महिलाएं सोलह श्रृंगार में शामिल मेंहदी को लेकर भी खासा उत्साहित है. तो इस करवा चौथ आपको बताते है सिंपल मेहंदी के डिजाइन, जो आपके हाथों पर बहुत खूबसूरत लगेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें