Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर खूब होगी तारीफ, देखें क्या है मेहंदी का नया ट्रेंड
Karwa Chauth Mehndi: अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और किसी सुंदर मेहंदी डिजाइन की खोज में हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन के बारे में बतलाया जा रहा है, जो सुंदर और ट्रेंडी दोनों है.
By Tanvi | October 5, 2024 3:30 PM
Karwa Chauth Latest Mehndi Design: करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती हैं. इस त्योहार में महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और शाम में चांद देख कर ही अपना व्रत खोलती हैं. इस दिन महिलाएं अपने शृंगार कर पर भी विशेष ध्यान देती हैं, क्योंकि हिन्दू धर्म में सुहागिनों का शृंगार करना बहुत शुभ माना जाता है. करवा चौथ के त्योहार में महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाना भी बहुत पसंद करती हैं, लेकिन एक अच्छी मेहंदी डिजाइन, जो सुंदर और ट्रेंडी दोनों हो महिलाओं के लिए खोज पाना मुश्किल होता है. अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और किसी सुंदर मेहंदी डिजाइन की खोज में हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन के बारे में बतलाया जा रहा है, जो सुंदर और ट्रेंडी दोनों है.
फुल हैन्ड मेहंदी डिजाइन
अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है और आप यह चाहती हैं कि आपके हाथों में लगी मेहंदी से आपके पूरे हाथ भर जाएं तो, आप इस करवा चौथ अपने हाथों में फुल हैन्ड मेहंदी भी लगा सकती हैं. इस प्रकार की मेहंदी को दुल्हन मेहंदी के नाम से भी जाना जाता है और यह करवा चौथ के त्योहार में आपके हाथों की शोभा बढ़ा देगी.
इस करवा चौथ के त्योहार में आप अपने हाथों में बैक हैन्ड मेहंदी भी लगा सकती हैं, इस प्रकार की मेहंदी कई प्रकार के डिजाइन के साथ ट्रेंड में है, जिसमें फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी, ज्वेलरी डिजाइन की मेहंदी, अरेबियन स्टाइल मेहंदी और मारवाड़ी स्टाइल की मेहंदी वर्तमान समय में बहुत ट्रेंड में चल रही है.
फ्रन्ट हैन्ड मेहंदी डिजाइन
आप चाहें तो अपने हाथों में मिनिमल मेहंदी डिजाइन, ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन, अरेबियन मेहंदी डिजाइन, टैटू स्टाइल मेहंदी डिजाइन या फिर मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं, ये सारी मेहंदी डिजाइन बहुत ट्रेंड में है और हाथों की शोभा को बढ़ा देती है.