First Karwa Chauth Vrat: इस साल करवा चौथ व्रत 1 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. हिंदू धर्म में इसे लेकर मान्यता है कि जो भी सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यानी कि विवाहित महिलाओं की पतियों की उम्र लंबी होती है. इस साल करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि में पड़ रहा है. आइए जानते हैं अगर आप पहली बार करवा चौथ व्रत रखने जा रही हैं तो किन-किन बातों का ध्यान देने की जरूरत है.
पहली बार करवा चौथ व्रत रखते समय न करें ये गलतियां
अगर आप पहली बार करवा चौथ व्रत रखने जा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान देना बेहद जरूर माना गया है. वरना व्रत का फल आपको नहीं मिलेगा.
करवा चौथ व्रत के एक दिन पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि घर में न तो नॉनवेज बने और न शराब का कोई भी व्यक्ति सेवन करें.
करवा चौथ के दिन समय से ही सरगी खाएं. करवा चौथ का उपवास सूर्योदय से पहले हो जाता है, इसलिए सुबह में उठकर सबसे पहले अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें.
अगर आपका यह करवा चौथ है तो सोलह श्रृंगार करना बिल्कुल भी न भूलें. इस बात का ध्यान रखें कि करवा चौथ व्रत में पूजा के समय अपनी शादी का जोड़ा पहनें, क्योंकि इसे शुभ माना गया है.
करवा चौथ के दिन ‘करवा चौथ व्रत कथा’ सुनना न भूलें क्योंकि इसके बिना व्रत पूर्ण नहीं माना जाता है.
अगर आप पहली बार करवा व्रत रख रही हैं तो ध्यान जरूर दें कि रात में चंदा को देखकर उसे अर्घ्य दें और फिर अपना व्रत खोलें.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई