Karwa Chauth Weather News: करवा चौथ का त्योहार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. महिलाएं अपने पति के लिए यह पर्व करतीं हैं. करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की विशेष पूजा की जाती है और चंद्रमा की पूजा के बाद ही व्रत का समापन होता है. आपको बता दें करवा चौथ उत्तर भारत का प्रमुख त्योहारों में से एक है. इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड से लेकर बिहार जैसे कई राज्यों में इस समय बारिश हो रही है. ऐसे में महिलाएं जानना चाहती हैं कि जिस तरह से बारिश का मौसम बना हुआ है तो करवाचौथ वाले दिन चांद निकलेगा या नहीं. आइए बताते हैं कि प्रमुख शहरों में आने वाले दिनों खास तौर से करवा चौथ वाले दिन मौसम की क्या स्थिति रहेगी.
दिल्ली में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पुरवा हवाएं नमी के लिए काफी हद तक जिम्मेदार हैं, जो बारिश का कारण बन रही हैं. दिल्ली में 10 अक्टूबर के बाद बारिश का दौर बंद हो जाएगा. 13 तारीख को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
यूपी में 72 घंटे तक बारिश का अनुमान
दिल्ली के साथ-साथ यूपी में भी जमकर बादल बरस रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन अरब सागर से पूर्वोत्तर राजस्थान और गुजरात की तरफ है. वहीं IMD के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में मानसून अभी अधिक सक्रिय रहेगा. यानी पश्चिमी यूपी (UP) के कई जिलों में अगले 72 घंटो तक गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
हरियाणा में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
हरियाणा राज्य की बात करें तो वहां का मौसम साफ रहेगा. 11 अक्टूबर के बाद राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर साफ हो जाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 13 अक्टूबर को बादल छाए रहने का अनुमान है.
आज सूर्य करेंगे चित्रा नक्षत्र में प्रवेश, हो सकती है भारी बारिश
सूर्य चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. चित्रा नक्षत्र के बारे में एक बात काफी प्रचलित है कि इस नक्षत्र के दौरान तेज बारिश के साथ तूफान भी आते हैं. जो जनजीवन को अस्त-व्यस्त तो कर ही देती है. ठंड भी बढ़ा देती है। ऐसे में यह पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि करवा चौथ में बारिश होगी.
देश के प्रमुख शहरों में चंद्र उदय का समय