Karwa Chauth latest Mehndi Design: पुराने डिजाइन से हो गई है बोर तो देखे ये लेटेस्ट डिजाइन
करवाचौथ की मेहंदी में नए ट्रेंड्स से अपने हाथों को सजाएं और त्योहार की रौनक बढ़ाएं. जानें इस साल के सबसे लोकप्रिय मेहंदी डिज़ाइन
By Pratishtha Pawar | October 10, 2024 11:36 PM
Karwa Chauth latest Mehndi Design: करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन व्रत रखने के साथ ही महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी का अपना विशेष महत्व है. हर साल करवाचौथ पर मेहंदी डिजाइन में नए ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं. इस साल कौन से मेहंदी डिज़ाइन लोकप्रिय हो रहे हैं, आइए जानते हैं.
1. मिनिमलिस्टिक मेहंदी डिजाइन
अगर आप सादगी पसंद करती हैं, तो इस बार मिनिमलिस्टिक मेहंदी डिज़ाइन ट्राई कर सकती हैं. इसमें छोटे-छोटे फूल, पत्तियां और जालियों का उपयोग होता है, जो हाथों को बेहद खूबसूरत बनाते हैं.
2. ट्रेडिशनल राजस्थानी डिजाइन
करवाचौथ पर पारंपरिक राजस्थानी डिज़ाइन भी काफी ट्रेंड में हैं. इसमें हाथों पर पूरे भरे हुए पैटर्न, मोर और दूल्हा-दुल्हन की आकृति बनाई जाती है, जो शुभता का प्रतीक मानी जाती है.
यदि आपको बड़े-बड़े फूलों और बेलों का डिज़ाइन पसंद है, तो अरेबिक मेहंदी इस बार का परफेक्ट चॉइस है. ये डिज़ाइन हाथों को भरा हुआ दिखाने के साथ ही बेहद आकर्षक लगती है.
करवाचौथ के मौके पर मेहंदी का हर डिज़ाइन अपनी अलग खूबसूरती और महत्त्व रखता है, जो त्योहार की रौनक को बढ़ाता है.