Kashmiri Rogan Josh Recipe: घर पर चुटकियों में बनाएं कश्मीर की फेमस रोगन जोश, जानें सबसे आसान तरीका
Kashmiri Rogan Josh Recipe: कश्मीरी रोगन जोश एक ऐसी डिश है जो आपके खास मौकों को और भी खास बना सकती है. अगर आपको नॉन-वेज पसंद है तो यह रेसिपी जरूर ट्राई करें और अपने परिवार को इस लाजवाब डिश का स्वाद चखाएं.
By Saurabh Poddar | May 15, 2025 3:58 PM
Kashmiri Rogan Josh Recipe: भारत के हर राज्य का अपना एक खास व्यंजन होता है और कश्मीर की जब बात आती है तो वहां की कश्मीरी रोगन जोश का नाम सबसे पहले आता है. यह एक ऐसी डिश है जो अपने अनोखे स्वाद और शानदार खुशबू के लिए जानी जाती है. अगर आप कुछ यूनिक और लाजवाब बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए है. आज हम आपको कश्मीरी रोगन जोश बनाने की आसान और ट्रेडिशनल विधि बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.