Kathal Kebab Curry: कभी नहीं खायी होगी कटहल की इससे ज्यादा स्वादिष्ट सब्जी, जानें घर पर बनाने का तरीका
Kathal Kebab Curry: अगर आप अपने घर पर कटहल की एक स्वादिष्ट डिश तैयार करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में कटहल की कबाब करी तैयार कर सकते हैं. चलिए इसे तैयार करने के सबसे आसान तरीके के बारे में जानते हैं.
By Saurabh Poddar | May 19, 2025 4:17 PM
Kathal Kebab Curry: कटहल की कबाब करी एक अनोखी और स्वादिष्ट भारतीय रेसिपी है, जो शाकाहारी होते हुए भी अपने लाजवाब स्वाद और टेक्सचर के लिए मशहूर है. कटहल (जैकफ्रूट) को मसालों में भूनकर कबाब बनाए जाते हैं और फिर उन्हें एक मसालेदार ग्रेवी में पकाया जाता है. यह डिश न केवल आपके भोजन का स्वाद बढ़ा देती है बल्कि प्रोटीन और फाइबर से भरपूर भी होती है. चलिए इसे तैयार करने के सबसे आसान तरीके के बारे में जानते हैं.