उम्र ही नहीं इनकम, प्रॉपर्टी, कार समेत अन्य कई चीजों में विक्की कौशल से आगे हैं कैटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राजस्थान के रॉयल सिक्स सेंस फोर्ट होटल में दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं. आपको बता दें कि कैटरीना कैफ अपने होने वाले पति से उम्र में बड‍़ी तो हैं ही साथ ही अन्य कई मामलों में वे विक्की कौशल से काफी आगे हैं.

By Anita Tanvi | November 15, 2021 12:43 PM
an image

कैटरीना और विक्की राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का जश्न 7-12 दिसंबर तक चलेगा और शादी के लिए होटल में बुकिंग भी हो चुकी है. शादी का मुख्य कार्यक्रम जनाना महल में होगा.

कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हुआ जबकि विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 को हुआ था. इस तरह कैटरिना कैफे अपने होने वाले पति से करीब 5 साल बड‍़ी हैं. इतना ही ही नहीं कैटरीना प्रॉपर्टी, इनकम और कार के मामले में भी विक्की कौशल से काफी आगे हैं.

कैटरीना कैफ की सालाना इनकम 15 करोड‍़ रुपए है जबकि विक्की कौशल की सालाना कमाई 8 करोड़ रुपए है. कैटरीना कैफ करीब 200 करोड‍़ रुपए की मालकिन हैं जबकि विक्की कौशल 25 करोड‍़ के.

कैटरीना कैफ के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 4 महंगी कारें हैं जिसमें लैंड रोवर रेंज रोवर वोग 3 करोड़ रुपए की है. ऑडी क्यू7 1करोड़ रुपए की है. मर्सिडीज एमएल 350 80 लाख रुपए की है और ऑडी क्यू5 60 लाख रुपए की है. विक्की कौशल 3 कार के मालिक हैं जिसमें मर्सिडीज बेंज जीएलसी करीब 50 लाख रुपए की है. वोक्सवैगन टिगुआन करीब 30 लाख रुपए की और बीएमडब्ल्यू एक्स5 70 लाख रुपए की है.

विक्की कौशल मुबई के अंधेरी वेस्ट स्थित कौशल्स अपार्टमेंट के 28वें फ्लोर पर है. यहां विक्की कौशल अपने माता-पिता और भाई के साथ रहते हैं.

कैटरीना कैफ मुंबई में 2 महंगे अपर्टमेंट की मालकिन हैं जिसकी कीमत करीब 45 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के अनुसार लंदन में उनका अपना खूबसूरत बंग्लो भी है जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपए है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version