Karwachauth Puja Thali: करवाचौथ थाली की सजावट में इन बातों का रखें ध्यान, जूरूरी है ये चीजें

Karwachauth Puja Thali: करवा चौथ को लेकर महिलाएं महीनों पहले से तैयारी करती हैं. करवा चौथ पूजा में थाली की सजावट सबसे खास होता है. साथ ही थाली की सजावट बड़े उत्साह के साथ करती हैं. ऐसे में ध्यान रखना चाहिए की थाली में क्या-क्या जरूरी चीजें हैं.

By Bimla Kumari | October 13, 2022 12:32 PM
feature

Karwachauth Puja Thali: आज करवा चौथ है. आज के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन निर्जला रहती है. करवा चौथ को लेकर महिलाएं महीनों पहले से तैयारी करती है. करवा चौथ पूजा में थाली सबसे खास होता है और महिलाएं थाली की सजावट भी बड़े उत्साह के साथ करती हैं. ऐसे में ध्यान रखना चाहिए की थाली में क्या रखें और क्या न रखें…आइए विस्तार से जानें…

सुहाग का सामान

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को 16 श्रृंगार करना चाहिए. साथ ही पूजा की थाली में भी माता पार्वती को अर्पित करने के लिए श्रृंगार का सामान रखना जरूरी है. इसके बाद यह सामान घर में किसी सुहागिन महिला को दिया जाता है

मिट्टी का करवा

करवा चौथ के दिन पूजा की थाली में मिट्टी का करवा सबसे जरूरी और शुभ माना जाता है. इसे पूजा की थाली में शामिल करना जरूरी होता है. आजकल बाजार में करवे के भी कई डिजाइन मिलने लगे हैं.

Also Read: Karwa Chauth 2022 Live Updates: करवा चौथ पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, चांद निकलने का समय समेत जरूरी डिटेल्स
छलनी

करवा चौथ की पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. जिसके बाद छलनी में चंद्रमा और पति का चेहरा देखा जाता है. इसलिए करवा चौथ की थाली में छलनी सबसे जरूर माना जाता है.

आटे का दीपक

पूजा के लिए आटे के दीपक को सबसे शुभ माना जाता है और करवा चौथ की थाली में आटे का दीपक जरूर रखना चाहिए. दीपक में सरसों के तेल में रुई की बत्ती डाल कर दीपक जलाएं.

कुमकुम

माना जाता है कि पूजा के बाद कुमकुम से मांग भरना चाहिए. जिससे सुहाग की लंबी आयु की कामना पूर्ण होती हैं, इसलिए करवा चौथ की थाली में कुमकुम का खास महत्व है.

मिठाई और चावल

करवा चौथ की पूजा में मिठाई और चावल अर्पित किया जाता है. इसके साथ ही सफेद दूध से बनी मिठाई के साथ पूजा की थाली में रोली और चावल रखना आवश्यक होता है.

तांबे का लोटा और गिलास

चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए करवा चौथ की थाली में पानी से भरा तांबे का लोटा और एक पानी का गिलास भी जरूरी है. इसी पानी के गिलास से पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत खोलता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version