Also Read: Premanand Ji Maharaj: कभी न करें ये 5 गलतियां, भुगतने पड़ जाएंगे पितृदोष के परिणाम
Also Read: Premanand Ji Maharaj: पूरा जीवन हो जाएगा बर्बाद, कभी न करें ये 5 काम
परिवार के साथ बिताएं समय
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि घर में हो रहे क्लेश, लड़ाई-झगड़ों को परिवार के साथ बैठकर सुलझाया जा सकता है. अगर हम परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठते हैं तो रिश्ते मजबूत होते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि घर के सभी सदस्यों का सम्मान करना चाहिए, जिससे एक-दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ेगा.
दूसरों की सफलता में खुश रहें
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा है कि जब घर में एक-दूसरे की खुशी से ईर्ष्या और जलन रखने वाले लोग होते हैं तो घर में लड़ाइयां होने लगती है. ऐसे में हमें दूसरे की उपलब्धियों से ईर्ष्या की बजाय खुश होना चाहिए.
किसी के प्रति न रखें नकारात्मक भाव
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक घर के किसी भी सदस्य के प्रति नकारात्मक भाव नहीं रखना चाहिए. जब घर में लड़ाई हो तो खुद को शांत रखना चाहिए. साथ ही अन्य इंसान को भी शांत करने का प्रयास करें.
माफ करना सीखें
प्रेमानंद जी महाराज ने एक बहुत ही अच्छा सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि व्यक्ति को दूसरों की गलतियों को माफ कर देना चाहिए. माफ करने से कोई व्यक्ति छोटा नहीं होता है. माफ करने से इंसान का मन शांत हो जाता है.
Also Read: Premanand Ji Maharaj: बार-बार नहीं भटकेगा मन, प्रेमानंद जी महाराज ने बताए स्थिर रखने ये उपाय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.