Kesar Pista Ice Cream: हर चम्मच में जादू, गर्मियों में खाएं लाजवाब केसर पिस्ता आइसक्रीम
Kesar Pista Ice Cream: हर मौसम में आइसक्रीम खाना सबको पसंद होता है. खासकर जब बात हो किसी खास फ्लेवर की, तो उसका स्वाद और खुशबू और भी दिल को खुश कर देता है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में केसर पिस्ता आइसक्रीम बनाने के बारे में बताएंगे.
By Priya Gupta | April 24, 2025 5:01 PM
Kesar Pista Ice Cream: गर्मी हो या ठंडी, आइसक्रीम खाना हर किसी को पसंद होता है. जैसे ही आइसक्रीम का नाम आता है, चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है. खासकर जब बात हो केसर पिस्ता आइसक्रीम की, तो इसके स्वाद और खुशबू से दिल खिल उठता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं. घर पर बनी केसर पिस्ता आइसक्रीम की आसान और टेस्टी रेसिपी. इसे बनाना बहुत आसान है और इसका स्वाद अच्छा होता है कि अगर आप इसे घर आए मेहमान को खिलाएंगे तो वो आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. चलिए जानते हैं केसर पिस्ता बनाने की आसान सी रेसिपी.