सामग्री:
केसर के धागे – 8 से 10
पिस्ता (उबाले हुए) – 10 से 12
दूध- 1 लीटर
इलायची पाउडर – 3/4 बड़ा चम्मच
चावल (दरदरा पिसा हुआ) – 3 बड़े चम्मच
चीनी – 3 बड़े चम्मच
केसर पिस्ता फिरनी बनाने की विधि:
दूध पकाएं: केसर पिस्ता फिरनी बनाने के लिए सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन में दूध को उबालें. जब दूध उबल जाए तो आंच कम कर दें और इसे लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक दूध आधा न हो जाये.
पिसे हुए चावल मिलाएं: अब दरदरा पिसे हुए चावल को हल्के पानी में मिलाकर एक पेस्ट की तरह फॉर्म बनाएं. फिर इसे दूध वाले पैन में डालकर अच्छे से मिला दें.
मिश्रण को पकाएं: इसके बाद इस मिश्रण को मीडियम आंच पर पकाएं. ध्यान रहे इस मिश्रण को लगातार चलाते हुए पकाना है. कुछ मिनटों तक पकाने के बाद इसमें इलायची पाउडर और केसर डाल दें.
ठंडा करें: जब यह मिश्रण कस्टर्ड जैसा गाढ़ा हो जाये तो आंच बंद कर दें. आंच से उतारने के तुरंत बाद इसमें चीनी डाल दें और अच्छे से मिलाएं. इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
परोसें: स्वादिष्ट केसर पिस्ता फिरनी तैयार है. इसे पिस्ता के टुकड़े से सजाकर मिट्टीके बर्तन में परोसें और आनंद उठायें.
ये भी पढ़ें: Beetroot Halwa Recipe: चुकंदर का हलवा बनाएं और स्वाद के साथ स्वास्थ्य को भी बढ़ाएं
ये भी पढ़ें: Sewaiyan Muzaffar Recipe: ईद पर खासतौर पर बनता है ये टेस्टी सेवइयों का मुजफ्फर, आसान है विधि
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.