Khajur Roll Recipe: बिना चीनी के घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी खजूर रोल
Khajur Roll Recipe: बारिश के दिनों अगर आप भी कुछ टेस्टी और हेल्दी मिठाई की तलाश में है? तो ये लेख आपके लिए हैं. आज हम आपको घर पर आसानी से बिना चीनी की मिठाई, खजूर रोल बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं.
By Priya Gupta | July 18, 2025 1:50 PM
Khajur Roll Recipe Recipe: बरसात का मौसम ठंडी हवा, गर्म चाय और स्वादिष्ट खाने की याद ताजा कर देता है. ऐसे समय में कुछ ऐसा खाना चाहिए जो स्वाद के साथ-साथ सेहतमंद भी हो. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी खजूर रोल बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. ये शरीर को तुरंत ऊर्जा से भर देता है. साथ ही इसमें बादाम, काजू, पिस्ता और अखरोट जैसे मेवे मिलाए जाते हैं, जो हड्डियों को ताकत देते हैं. ये रोल न सिर्फ स्वाद में भरपूर है, बल्कि हेल्थ का ध्यान रखने वाले लोगों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से खजूर रोल बनाने के बारे में.
सबसे पहले खजूर के बीज निकालकर मिक्सर में थोड़ा दरदरा पीस लें.
अब एक कढ़ाई में थोड़ा सा घी गरम करें और उसमें सारे कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को डालकर हल्का सुनहरा भूनकर एक प्लेट में निकाल लें.
इसके बाद अब उसी कढ़ाई में थोड़ा घी डालकर दरदरा पिसा हुआ खजूर डालें.
इसे 3-4 मिनट धीमी आंच पर चलाते हुए भूनें, जब तक ये नरम न हो जाए.
अब भुने हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर को खजूर में मिलाएं फिर इसे अच्छे से मिक्स करके गैस बंद कर दें और थोड़ा ठंडा होने दें.
अब इस मिश्रण से रोल तैयार करें रोल को पोस्ता के दाने के साथ लपेटें. इसके बाद अब रोल को एल्यूमिनियम फॉयल में लपेटकर 1-2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें. फिर इसे निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
अब तैयार है आपके घर में बना टेस्टी और हेल्दी खजूर रोल.