Kitchen Tips: काले हो गए हैं चाय के बर्तन, चुटकी में ऐसे करें साफ
Kitchen Tips: भारतीय घरों में सबसे ज्यादा चाय बनाई जाती है. बार-बार चाय बनाने से बर्तन का निचला हिस्सा जल जाता है. इतना ही नहीं, कई बार बर्तन के अंदर अजीब सी गंदगी जमा हो जाती है, जिसे रगड़ने के बाद भी साफ नहीं किया जा सकता.
By Bimla Kumari | September 3, 2024 11:41 AM
Kitchen Tips: भारतीय घरों में किचन का बहुत महत्व होता है. हर भारतीय महिला अपने घर के किचन को हमेशा चमकता हुआ रखना चाहती है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद किचन के बर्तन चिपचिपे हो ही जाते हैं. कई बर्तन ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल बहुत होता है. इनमें चाय का बर्तन भी शामिल है. भारतीय घरों में सबसे ज्यादा चाय बनाई जाती है. बार-बार चाय बनाने से बर्तन का निचला हिस्सा जल जाता है. इतना ही नहीं, कई बार बर्तन के अंदर अजीब सी गंदगी जमा हो जाती है, जिसे रगड़ने के बाद भी साफ नहीं किया जा सकता.
अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज की खबर में हम आपको बताएंगे कि चाय के बर्तन को आसानी से कैसे साफ किया जाए. इसके लिए आपको अपने हाथ भी खराब नहीं करने पड़ेंगे. चलिए बिना समय बर्बाद किए आपको इसके कुछ टिप्स के बारे में बताते हैं.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल वैसे तो खाने में किया जाता है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल चाय के बर्तन को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले चाय बनाने वाले बर्तन के चारों ओर सोडा डालें और पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब इसे डिशवॉशर और पानी से साफ करें. इससे बर्तनों की गंदगी साफ हो जाएगी.
बर्तनों पर रगड़े नींबू
अगर आप गंदे चाय के बर्तन पर नींबू रगड़ते हैं तो इससे बर्तन जल्दी साफ हो जाता है. अगर आप भी यह टिप अपनाना चाहते हैं तो आधा नींबू काटकर जले हुए बर्तन पर रगड़ें. अब इसमें गर्म पानी डालकर छोड़ दें. इससे बर्तन का कालापन दूर हो जाएगा.
जले हुए चाय के बर्तन को साफ करने के लिए उसमें सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे आपके बर्तन कुछ ही देर में साफ हो जाएंगे.
नमक से साफ करें
अगर चाय या दूध का बर्तन जल गया है तो उसमें 2 चम्मच नमक डालें और फिर पैन में पानी भरें, लिक्विड डिशवॉशर सोप डालें और हल्का गर्म करें. अब इसे एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ने के बाद चम्मच से रगड़ें. इसके बाद आपको बर्तनों को कपड़े से साफ करना होगा. इसके बाद आपका बर्तन साफ हो जाएगा.