साफ करें
अदरक को जब आप खरीद कर लाते हैं और ये अगर गीला है तो इसे डायरेक्ट स्टोर ना करें. अगर आप गीले अदरक को स्टोर करते हैं तो इसमें फंगस लग सकता है अदरक को अच्छे से ड्राई कर लें तभी इसे स्टोर करें.
किचन टिप्स से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: इकट्ठा हो गए हैं घर पर एक साथ कच्चे आम, जल्द पकाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: हर कोई पूछेगा सॉफ्ट और परफेक्ट रोटी का राज, इन आसान टिप्स से पाएं बेहतरीन रिजल्ट
फ्रिज में स्टोर करने का तरीका
अदरक को ताजा रखने के लिए आप फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं. फ्रिज में इसे सीधे नहीं रखें. अदरक को पेपर में लपेट कर प्लास्टिक बैग में स्टोर करें. आप अदरक को एयर टाइट कंटेनर में भी स्टोर कर सकते हैं. एयर टाइट डिब्बे में रखने से पहले आप इसको अच्छे से सूखा लें और टिशू पेपर से लपेटकर और टाइट डिब्बे में रखें. इस तरह से अदरक लंबे टाइम तक फ्रेश रहेंगे.
दादी नानी का नुस्खा
पहले के टाइम में जब फ्रिज की सुविधा कम घरों में थी तब चीजों को अक्सर धूप में सुखाकर स्टोर किया जाता था. आप अदरक को धूप में रखें और सूखने के बाद इसे पीस लें. इस पाउडर को आप एयर टाइट डिब्बे में नमी से दूर स्टोर कर लें.
पेस्ट बना कर
आप अदरक को कद्दूकस कर के भी फ्रिज या फ्रीजर में स्टोर कर सकते हैं. अदरक का पेस्ट बना कर भी स्टोर करें.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: गर्मियों में स्वादिष्ट और मलाईदार दही जमाने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स