Kitchen Tips: इकट्ठा हो गए हैं घर पर एक साथ कच्चे आम, जल्द पकाने के लिए इन तरीकों को अपनाएं
Kitchen Tips: आजकल मार्केट में हर जगह आम ही आम है और ये इस मौसम की खासियत भी है. अगर आपके पास भी आम ज्यादा मात्रा में है तो आप इन टिप्स की मदद से इनको पका सकते हैं.
By Sweta Vaidya | May 20, 2025 5:02 PM
Kitchen Tips: गर्मी का मौसम और आम की बात ना हो ऐसा हो सकता है क्या? आम को फलों का राजा माना जाता है और इसका मीठा रसीला स्वाद लगभग सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है. पेड़ पर लगे आम थोड़े बड़े होकर गिरने लगते हैं और अगर आंधी-तूफान आ जाए तो कई फल गिर जाते हैं. कच्चे आम से आप आचार, मीठा आचार और चटनी बना सकते हैं. मगर बहुत से आम अगर जमा हो गए हैं तो आप इनको आसानी से पका सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं. आम को पकाने के लिए आप नेचुरल तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं आम को घर पर आसानी पकाने के तरीके के बारे में.
इस जगह पर रखें
किसी भी फल को पकने के लिए गर्म जगह की जरूरत पड़ती है. आप कच्चे आम को एक गर्म जगह पर रखें. ठंडी जगह पर रखने से बचें. आप गर्म और नमी से दूर वाली का चुनाव करें. इस तरीके से आम धीरे धीरे पक जाते हैं.
आम को जल्दी पकाने के लिए आप पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप कुछ आम को इस तरह से पका सकते हैं और जब ये अच्छे से पक जाएं तो आप इसका सेवन कर सकते हैं. आप इससे शेक और स्मूदी को तैयार कर सकते हैं.
इस तरीके का इस्तेमाल
आम पकाने के लिए ये तरीका काफी कारगर है. इस तरीके के लिए आपको घास की जरूरत पड़ेगी. आप घास के ऊपर कच्चे आम को रखें. इसके ऊपर आप घास या सूखे भूसे को रख दें और इसे ढककर रखें. आप आम को गर्म जगह पर रखें. इस तरह से आम कुछ दिनों में पक जाएंगे. आप सारे आम को एक साथ नहीं पकाएं नहीं तो आप इनका सेवन नहीं कर पाएंगे और फिर ये सड़ जाएंगे.