ड्राई कर के स्टोर करें
लीची को स्टोर करते समय आप इस बात का ध्यान रखें की ये पूरी तरह से ड्राई हो. अगर लीची गीला है तो आप इसे डायरेक्ट स्टोर करने की गलती बिल्कुल भी न करें नहीं तो ये सड़ जाएगा. आप पहले इसे अच्छे से सूखा लें. तब इसे स्टोर करें.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: जल्दी सड़ जाते हैं पके आम, अपनाएं स्टोर करने का बेस्ट तरीका
इस गलती को करने से बचें
अक्सर लोग लीची को घर लाने के बाद इसे डंठल से हटा देते हैं. लीची को स्टोर करते टाइम इसके स्टेम को नहीं हटाएं. स्टेम के साथ आप इसे खुले में स्टोर कर सकते हैं.
लीची को करें चेक
लीची के गुच्छे को स्टोर करने से पहले आप सभी लीची को एक बार चेक कर लें. अगर कोई लीची खराब है तो आप इसे तुरंत हटा दें.
प्लास्टिक बैग में न रखें
लीची को बाजार से लाने के बाद प्लास्टिक बैग से हटा दें. अगर आप इसे प्लास्टिक बैग में रहने देते हैं तो ये जल्द खराब हो जाते हैं.
इस तरीके का करें यूज
आप लीची को फ्रेश रखने के लिए फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं. आप पेपर में लपेटकर इसे स्टोर करें.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: गर्मी और बारिश में सड़ने से बचाएं प्याज, इन स्टोरेज टिप्स का करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: लहसुन को रखें ताजा और खुशबूदार, जानिए आसान स्टोरेज टिप्स