Kitchen Tips: फ्रेश लीची का मजा अब कई दिनों तक, अपनाएं आसान स्टोरेज टिप्स

Kitchen Tips: गर्मियों के मौसम में मिलने वाला लीची का फल स्वादिष्ट होता है और इससे कई तरह की रेसिपी भी आप तैयार कर सकते हैं. लीची के फल के साथ एक समस्या ये आती है कि ये बहुत जल्द खराब हो जाता है. इन आसान ट्रिक्स की मदद से आप इसे कुछ दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | June 20, 2025 12:37 PM
an image

Kitchen Tips: लीची मार्केट में कम टाइम के लिए ही मिलती है मगर खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. इसका मीठा और रसीला स्वाद लोगों को बहुत पसंद आता है. गर्मियों के मौसम में मिलने वाला ये फल स्वादिष्ट होता है और इससे कई तरह की रेसिपी भी आप तैयार कर सकते हैं. लीची के फल के साथ एक समस्या ये आती है कि ये बहुत जल्द खराब हो जाता है. इस फल को अगर सही से स्टोर नहीं किया जाए तो ये काफी जल्दी सड़ जाते हैं. इन्हें स्टोर और कुछ दिनों के लिए फ्रेश रखने के लिए आप इन आसान टिप्स की मदद ले सकते हैं. 

ड्राई कर के स्टोर करें 

लीची को स्टोर करते समय आप इस बात का ध्यान रखें की ये पूरी तरह से ड्राई हो. अगर लीची गीला है तो आप इसे डायरेक्ट स्टोर करने की गलती बिल्कुल भी न करें नहीं तो ये सड़ जाएगा. आप पहले इसे अच्छे से सूखा लें. तब इसे स्टोर करें.

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: जल्दी सड़ जाते हैं पके आम, अपनाएं स्टोर करने का बेस्ट तरीका

इस गलती को करने से बचें

अक्सर लोग लीची को घर लाने के बाद इसे डंठल से हटा देते हैं. लीची को स्टोर करते टाइम इसके स्टेम को नहीं हटाएं. स्टेम के साथ आप इसे खुले में स्टोर कर सकते हैं.

लीची को करें चेक

लीची के गुच्छे को स्टोर करने से पहले आप सभी लीची को एक बार चेक कर लें. अगर कोई लीची खराब है तो आप इसे तुरंत हटा दें. 

प्लास्टिक बैग में न रखें

लीची को बाजार से लाने के बाद प्लास्टिक बैग से हटा दें. अगर आप इसे प्लास्टिक बैग में रहने देते हैं तो ये जल्द खराब हो जाते हैं.

इस तरीके का करें यूज

आप लीची को फ्रेश रखने के लिए फ्रिज में भी स्टोर कर सकते हैं. आप पेपर में लपेटकर इसे स्टोर करें.

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: गर्मी और बारिश में सड़ने से बचाएं प्याज, इन स्टोरेज टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: लहसुन को रखें ताजा और खुशबूदार, जानिए आसान स्टोरेज टिप्स 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version