आम खरीदते वक्त इस बात का रखें ध्यान
जब आप बाजार से ज्यादा आम खरीदते हैं तो अधिक पके हुए आमों को लेने से बचें. आप थोड़े टाइट आम को लें. इस तरह से आप इसे लंबे टाइम तक रख सकते हैं. ज्यादा पके हुए आम का सेवन पहले करें.
Kitchen Tips: गर्मी और बारिश में सड़ने से बचाएं प्याज, इन स्टोरेज टिप्स का करें इस्तेमाल
इस तरह से रखें
आम को स्टोर करना है तो आप एक के ऊपर एक न रखें. एक के ऊपर एक रखने से आम दब अकते हैं और खराब हो जाते हैं. आम को अच्छे से अरेंज कर के रखें.
फ्रिज में करें स्टोर
आम को स्टोर करते समय तापमान का ध्यान रखें. पके हुए आम को आप फ्रिज में स्टोर करें. फ्रिज में स्टोर करते टाइम इसे प्लास्टिक बैग में नहीं रखें. अगर आम पूरी तरह से पके नहीं हैं तो आप इन्हें बाहर रख सकते हैं. बाहर रखे हुए आम को आप ठंडी जगह में स्टोर करें.
इस तरह से भी करें स्टोर
अगर आप आम को लंबे टाइम तक स्टोर करना चाहते आप आम के पल्प यानी गूदा को निकाल लें और इसे आप एयर टाइट डिब्बे या फिर जिप लॉक बैग में डालकर फ्रीजर में स्टोर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: अब बाजार से कटहल कटवाना छोड़ें, घर पर बिना हाथ खराब किए ऐसे काटें
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: लहसुन को रखें ताजा और खुशबूदार, जानिए आसान स्टोरेज टिप्स