Kitchen Towel Cleaning: साफ करने वाला कपड़ा हो गया है गंदा? इन तरीकों से करें किचन टॉवल को क्लीन

Kitchen Towel Cleaning: सोई में किचन क्लॉथ या टॉवल बहुत ही काम की चीज होती है. इनका इस्तेमाल किचन स्लैब और बर्तनों को साफ करने में होता है. तेल मसालों के कारण ये गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं. आप इन तरीकों से इन्हें साफ कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | July 30, 2025 12:40 PM
an image

Kitchen Towel Cleaning: किचन किसी भी घर एक अहम हिस्सा होता है. इस जगह की साफ सफाई का ध्यान देना बहुत जरूरी होता है. रसोई में किचन टॉवल बहुत ही काम की चीज होती है. इनका इस्तेमाल किचन स्लैब और बर्तनों को साफ करने में होता है. किचन में तेल मसालों का बहुत उपयोग होता है. इस वजह से किचन टावल जल्दी गंदे हो जाते हैं और बदबूदार हो जाते हैं. गंदगी के कारण कई बीमारी का खतरा भी बना रहता है. अक्सर लोगों की ये शिकायत रहती है कि साफ करने के बाद भी ये कपड़े अच्छे से साफ नहीं हो पाते हैं. अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं तो आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में. 

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: लोहे के बर्तन धोने का तरीका जानें, इन टिप्स से चमकाएं 

गर्म पानी का करें इस्तेमाल 

कपड़ों से गंदगी और चिपचिपापन को हटाने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें. आप गर्म पानी में डिटर्जेंट को डालें और इस घोल में कुछ देर के लिए आप किचन टॉवल को डालकर छोड़ दें. अब आप इस कपड़े को धो लें. 

सिरका का करें इस्तेमाल 

आप किचन टॉवल को साफ करने के लिए सिरका का यूज करें. आप गर्म पानी में सिरका को डालें. इसमें किचन के कपड़े को डालकर छोड़ दें और फिर आप रगड़कर कपड़े को साफ कर लें. इससे तेल मसालों के जिद्दी दाग आसानी से साफ हो जाएंगे. 

नींबू का करें यूज 

नींबू का इस्तेमाल कपड़े से जिद्दी दाग को हटाने में कारगर है. आप कपड़े में जहां पर दाग हैं उसमें आप नींबू का रस लगाएं. इसे थोड़ी देर के लिए आप छोड़ दें और फिर आप इसे अच्छे तरीके से साफ करें. 

इस बात का रखें ध्यान 

किचन के कपड़े का इस्तेमाल रोज ही होता है इसलिए इसके साफ-सफाई का ध्यान रखना जरूरी है. आप इस्तेमाल के बाद इसे धो दें और इसे आप बदलकर इस्तेमाल करें. 

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: तांबे की बोतल को बनाएं चमकदार, इन आसान नुस्खों से हटाएं जिद्दी दाग

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version