Kitchen Vastu Tips: किचन में इन चीजों का रखें स्टाॅक, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
Kitchen Vastu Tips : जानिए उन खास चीजों के बारे में जिन्हें हमेशा किचन में स्टॉक करके रखें ताकि घर में खुशहाली और समृद्धि बनी रहे.
By Shinki Singh | February 14, 2025 4:30 PM
Kitchen Vastu Tips: किचन का हर सामान न सिर्फ खाना बनाने में मदद करता है बल्कि घर में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है. यदि कुछ जरूरी चीजों की किचन में कमी हो जाए तो यह न केवल रसोई में परेशानी ला सकता है बल्कि आपके घर की समृद्धि पर भी बुरा असर डाल सकता है. शास्त्रों के अनुसार कुछ चीजों की कमी से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और घर में दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है. जानिए उन खास चीजों के बारे में जिन्हें हमेशा किचन में स्टॉक करके रखें ताकि घर में खुशहाली और समृद्धि बनी रहे.
आटा : आटा राशन का सबसे अहम हिस्सा है और यह रोजाना की जरूरत में शामिल है. लेकिन इसे खाली छोड़ना अशुभ माना जाता है. आटे का बर्तन खाली कभी न रखें क्योंकि इससे आपके घर में समृद्धि की कमी हो सकती है.
चावल : चावल का इस्तेमाल न केवल खाने के लिए बल्कि पूजा-पाठ में भी किया जाता है.अगर रसोई में चावल खत्म हो जाएं तो तुरंत इन्हें मंगवा लें. चावल का बर्तन खाली रखने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है और घर में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.
हल्दी : हल्दी का इस्तेमाल न सिर्फ खाने में बल्कि शुभ और मांगलिक कार्यों में भी होता है. हल्दी के बर्तन को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए क्योंकि इसकी कमी से सुख-सौभाग्य में कमी आ सकती है.
नमक : नमक के बिना खाना अधूरा सा लगता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक के बर्तन का खाली होना घर में नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है और जीवन में दुखों का प्रवेश होता है.