Knee Pain Remedy: घुटनों के दर्द ने आंखों में ला दिया आंसू? इन नुस्खों से पाएं राहत

Knee Pain Remedy: अगर आपके घुटनों में तेज दर्द रहता है तो आज की यह आर्टिकल आपके काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप लंबे समय से चले आ रहे घुटनों के दर्द से भी काफी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | July 15, 2025 10:14 PM
an image

Knee Pain Remedy: जैसे-जैसी हमारी उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे हमारे शरीर में कई तरह की समस्याओं का होना शुरू हो जाता है. इन्हीं समस्याओं में से एक समस्या है घुटनों का दर्द. बढ़ती हुई उम्र में घुटने का दर्द होना आम बात है लेकिन यह बड़ी समस्या तब बन जाती है जब घुटनों के दर्द की समस्या कम उम्र से ही होने लगती है. अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप काफी आसानी से घुटनों के इस रुला देने वाले दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

क्यों होता है जोड़ों में दर्द?

हमारे घुटनों में या फिर जोड़ों में दर्द तब होता है जब हम सीढ़ियों पर चढ़ते-उतरते नहीं हैं या फिर कोई भी फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं. अगर आप फिजिकली फिट रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने शरीर को एक्टिव रखना शुरू कर देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Health Tips: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते नींबू पानी पीने का सही समय, क्या आपको है पता?

ये भी पढ़ें: Health Tips: इन बीमारियों में भूलकर भी न खाएं भिंडी, साइड इफेक्ट जानकर घूम जाएगा दिमाग

तवे से करें सिकाई

अगर आप जोड़ों के या फिर घुटनों के दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको आपको गर्म तवे से सिकाई करनी शुरू कर देनी चाहिए. सबसे पहले एक तौलिया ले लें और गर्म तवे पर उसे रखकर गर्म कर लें. इस तौलिये को अब उस जगह पर रखें जिस जगह पर आपको दर्द का एहसास हो रहा हो.

सरसों के तेल से मालिश

घुटनों के या फिर जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आपको सरसों के तेल में मेथी के दाने, राई और लौंग को डालकर गर्म कर लेना होगा. इस गुनगुने तेल से अपने घुटने की मालिश करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको इस दर्द से छुटकारा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या होगा जब आप डिनर के बाद खाना शुरू कर देंगे सौंफ? जानें फायदे

अदरक से करें सिकाई

सबसे पहले अदरक को काटकर पानी में अच्छे से उबाल लें. अब इस पानी में एक तौलिये को डुबोकर अच्छे से निचोड़ लें और जोड़ों पर इससे सेके. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको घुटनों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है.

नीम के तेल से मालिश

जोड़ों के दर्द को ठीक करने के लिए आप नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आसानी से मिलता नहीं है लेकिन अगर आपको यह मिल जाए तो दर्द से छुटकारा पाने के लिए इससे बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है. नीम के तेल से नियमित मसाज से आपको जोड़ों के दर्द से छुटकारा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Monsoon Tips: बारिश के दिनों में इन चीजों का सेवन आपको पड़ सकता है महंगा, बीमार होने से पहले जान लें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version