Kriti Sanon Skin Secret: गुलाब जल में बस ये एक चीज मिलाकर लगाती हैं कृति सैनन

Kriti Sanon Skin Care: एक इंटरव्यू में कृति सैनन ने बताया की वह गुलाब जल में एक सीक्रेट चीज मिलाकर अपने चेहरे पर रोज रात में लगाती हैं. तो आइये जानें की कृति सैनन के स्किन केयर में वह सीक्रेट चीज क्या है जिसे गुलाब जल में मिलाकर लगाने से उनकी स्किन इतनी ग्लोई है.

By Shubhra Laxmi | March 2, 2025 10:17 AM
an image

Kriti Sanon Skin Secret: कृति सैनन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं. फैंस एक्टिंग के साथ ही उनके ग्लोई स्किन के भी दीवाने हैं. ऐसे में सभी उनकी चमकदार स्किन का राज जानना चाहते हैं. कृति सैनन ने एक इंटरव्यू में अपने ग्लोई स्किन का सीक्रेट बताया है और कहा है कि वह इस चीज को बचपन से ही फॉलो कर रही हैं, जिसके कारण आज उनका स्किन इतना साफ और चमकदार है. कृति ने बताया की वह गुलाब जल में एक सीक्रेट चीज मिलाकर अपने चेहरे पर रोज रात में लगाती हैं. तो आइये जानें की कृति सैनन के स्किन केयर में वह सीक्रेट चीज क्या है जिसे गुलाब जल में मिलाकर लगाने से उनकी स्किन इतनी ग्लोई है.

कृति सैनन लगाती हैं ग्लिसरीन

अभिनेत्री ने बताया की वह बचपन से ही गुलाब जल में ग्लिसरीन की बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं. वह इसका इस्तेमाल नियमित रूप से रात में सोने से पहले करती हैं और सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लेती हैं. कृति ने आगे बताया की यह एक ऐसा चीज है जो आपको बहुत ही आसानी से मिल जाता है. इसलिए आप इसे आराम से अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Instant Face Glow Skincare: पार्टी में जाने से पहले बस ये टू स्टेप स्किनकेयर कर लें, हर कोई पूछेगा ग्लो की राज

यह भी पढ़ें: Coconut Oil Benefits: स्किन के लिए वरदान है नारियल के तेल, जानें चेहरे पर लगाने के फायदे

क्या है ग्लिसरीन

ग्लिसरीन एक नेचुरल यौगिक है जो पौधों और जानवरों में पाया जाता है. यह लिक्विड के फॉर्म में होता है. ग्लिसरीन में हाइड्रोजन, कार्बन और ऑक्सीजन तत्व होते हैं, जो इसे एक सुरक्षित और प्रभावी स्किनकेयर प्रोडक्ट बनाते हैं. ग्लिसरीन में स्किन को मॉइस्चराइज करने, हाइड्रेट करने, और सॉफ्ट बनाने के गुण मौजूद होते हैं. यह स्किन की रंगत को सुधारता है, दाग-धब्बों को दूर करता है, और झुर्रियों को भी कम करने में फायदेमंद है.

कैसे करें इस्तेमाल

ग्लिसरीन को इस्तेमाल करने के लिए आप 1 चम्मच गुलाब जल में 3-4 ग्लिसरीन की बूंदें मिलाकर चेहरे पर रात में लगा लें. फिर सुबह ठन्डे पानी से चेहरा वॉश कर लें. गुलाब जल के बजाय आप दूध या विटामिन इ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rice Flour Hair Mask: चावल के आटे से पाएं सैलून जैसा चमकदार बाल, पहली बार में ही फर्क देखें

यह भी पढ़ें: Korean Glass Skin: कोरियन जैसा ग्लास स्किन पाने के लिए चुकंदर से बनाएं फेस जेल, ऐसे करें इस्तेमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version