Kuttu Chilla Recipe: सावन व्रत में खाना चाहते हैं कुछ हेल्दी और टेस्टी? कुट्टू चीले की रेसिपी आपके लिए है परफेक्ट

Kuttu Chilla Recipe: अगर आप सावन व्रत में कुछ नया और हेल्दी खाना चाहते हैं, तो कुट्टू का चीला जरूर ट्राई करें. यह स्वाद, सेहत और सात्विकता का एक बेहतरीन मेल है.

By Saurabh Poddar | July 2, 2025 4:15 PM
an image

Kuttu Chilla Recipe: सावन का महीना आते ही व्रत और उपवास का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस दौरान सात्विक भोजन को प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में रोज़ वही फल या आलू खाना बोरिंग लगने लगता है, तो क्यों न कुछ नया और टेस्टी बनाया जाए? आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी व्रत स्पेशल रेसिपी, जो स्वाद में भी जबरदस्त है और सेहत के लिए भी फायदेमंद. कुट्टू में भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो उपवास के दौरान शरीर को आवश्यक ऊर्जा देने का काम करते हैं. चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि.

कुट्टू के चीले के लिए जरूरी चीजें

  • कुट्टू का आटा – 1 कप
  • उबले आलू – 1 मैश किया हुआ
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
  • हरा धनिया – 2 चम्मच बारीक कटा हुआ
  • सेंधा नमक – स्वादानुसार
  • पानी – आवश्यकता अनुसार
  • घी/तेल – सेंकने के लिए

ये भी पढ़ें: Sabudana Upma Recipe: डेली के बोरिंग खिचड़ी-पापड़ को कहें बाय-बाय, इस तरह मिनटों में तैयार करें टेस्टी और हेल्दी साबुदाना उपमा

ये भी पढ़ें: Potato Onion Roll Recipe: बारिश के मौसम में बनाएं मसालेदार और कुरकुरे आलू-प्याज रोल, चाय के साथ परफेक्ट स्नैक

कुट्टू का चीला बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में कुट्टू का आटा लें फिर इसमें उबला हुआ मैश किया हुआ आलू डालें।
  • अब इसमें हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया और सेंधा नमक डालें.
  • आवश्यकता अनुसार थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए घोल तैयार करें. ध्यान रहे कि बैटर न ज्यादा पतला हो और न ज्यादा गाढ़ा.
  • अब नॉन-स्टिक तवा गरम करें और हल्का सा घी लगाएं.
  • तैयार घोल को तवे पर फैलाएं और पतला चीला बनाएं.
  • मीडियम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंकें.
  • घी लगाकर क्रिस्पी चीला तैयार करें.
  • कुट्टू का चीला आप दही, व्रत वाली हरी चटनी या टमाटर की चटनी के साथ गरमा-गरम परोस सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Sweet Potato Tikki: इस तरह सावन में झटपट बनाएं शकरकंदी टिक्की, व्रत में भी महसूस नहीं होगी कमजोरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version