Lakshmi Puja For Financial Success : घर में होगा लक्ष्मी का वास, बस आपको करना हैं यह उपाय
Lakshmi Puja For Financial Success : आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिससे घर में पैसों की तंगी खत्म हो जाएगी.
By Shinki Singh | January 24, 2025 4:03 PM
Lakshmi Puja For Financial Success : : क्या आप भी चाहते हैं कि आपके घर में लक्ष्मी का वास हो और आर्थिक समृद्धि आपके दरवाजे तक पहुंचे. तो यह न्यूज आपके लिये ही है. हमें अक्सर जीवन में धन की कमी या आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ आसान और प्रभावी वास्तु उपायों के जरिए आप अपनी किस्मत को बदल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वह सरल और प्रभावी उपाय जिन्हें अपनाकर आप भी अपने घर में लक्ष्मी का वास कर सकते हैं.
लौंग का सरल उपाय: अगर आप चाहते हैं कि आपके कार्य बिना अड़चन के चलें और धन के रास्ते साफ हों तो घर से बाहर जाते वक्त पांच लौंग अपने हाथ में लेकर बाहर निकलें. इन्हें लाल कपड़े में लपेटकर अपनी जेब में रखें और घर लौटने पर इन लौंगों को मंदिर में रख दें. यह उपाय कार्य में सफलता और धन प्राप्ति में सहायक होता है.
श्रीमद्भगवद गीता का पाठ : अगर आपको धन संबंधी समस्याएं महसूस हो रही हैं तो श्रीमद्भगवद गीता के 11वें अध्याय का पाठ करें. यह अध्याय विशेष रूप से आर्थिक संकट को दूर करने में मदद करता है. इसे श्रद्धा और ध्यान के साथ पढ़ें और हर हाल में महिलाओं का सम्मान करें. इस से लक्ष्मी जी की कृपा बढ़ती है.
लक्ष्मी पूजन में गुलाबी रंग का आसन : जब आप मां लक्ष्मी का पूजन करें तो गुलाबी रंग के आसन प्रयोग करें. गुलाबी रंग को मां लक्ष्मी बहुत पसंद करती हैं और यह उनके आशीर्वाद को आकर्षित करने में मदद करता है. साथ ही लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें.
कनकधारा स्त्रोत का पाठ : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कनकधारा स्त्रोत का पाठ नियमित रूप से करें. यह उपाय घर में धन की कमी को दूर करता है और आर्थिक समृद्धि लाता है. इसे विधिपूर्वक करें साथ ही पूजा में घी का दीपक जलाएं.
सूर्यदेव को करें प्रसन्न : सूर्यदेव को प्रतिदिन जल चढ़ाना और गायत्री मंत्र का जाप करना भी बहुत लाभकारी है. इससे नवग्रहों की स्थिति में सुधार होता है और ग्रह दोष दूर होते हैं. यह उपाय व्यक्ति के व्यवहार में सौम्यता भी लाता है.