Latest Bangle Designs: साजन जी थाम लेंगे बाहें,जब आप पहनेगी लेटेस्ट बैंग्लस डिजाइन
Latest Bangle Designs: अगर आप भी चाहती हैं कि जब आप सजें तो साजन जी थम जाएं आपको देख कर तो जरूर ट्राय करें ये लेटेस्ट बैंग्लस डिजाइन जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.
By Shinki Singh | June 25, 2025 7:55 PM
Latest Bangle Designs: शादी हो या कोई खास फंक्शन हर लड़की चाहती है कि उसकी खूबसूरती में कोई कमी न रह जाए. और जब बात आती है हाथों की शोभा बढ़ाने की तो बैंग्लस यानी चूड़ियां सबसे अहम रोल निभाती हैं. आजकल बाजार में इतने खूबसूरत और स्टाइलिश बैंगल डिजाइंस आ चुके हैं कि बस एक नजर में ही दिल आ जाए. अगर आप भी चाहती हैं कि जब आप सजें तो साजन जी थम जाएं आपको देख कर तो जरूर ट्राय करें ये लेटेस्ट बैंग्लस डिजाइन जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.
मिनिमलिस्टिक और स्लीक चूड़ियां :आजकल भारी-भरकम चूड़ियों की जगह मिनिमलिस्टिक और स्लीक डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं. ये पतली, साधारण लेकिन एलिगेंट चूड़ियां होती हैं जिन्हें आप रोजमर्रा में भी पहन सकती हैं या कई चूड़ियों के साथ लेयर करके भी स्टाइल कर सकती हैं. ये मॉडर्न और वर्सटाइल लुक देती हैं. इन्हें अकेले या घड़ी के साथ भी पहना जा सकता है.
कड़ा स्टाइल्स : ट्रेडिशनल कड़ों को एक मॉडर्न ट्विस्ट दिया जा रहा है. अब आप एक या दो स्टेटमेंट कड़े पहनकर ही अपना पूरा लुक बदल सकती हैं. इनमें फ्लोरल डिजाइन, ज्योमेट्रिक पैटर्न या सेमी-प्रीशियस स्टोन्स का काम देखने को मिल रहा है.ये बोल्ड और ट्रेडिशनल-मॉडर्न फ्यूजन लुक देती हैं.
कुंदन वर्क चूड़िया :इन चूड़ियों पर कुंदन का बारीक काम होता है. यह देखने में रिच और रॉयल लगती हैं. कई बार इन्हें कड़े या सेट्स में पहना जाता है.
थ्रेड वर्क और फैब्रिक रैप्ड चूड़ियां: निश्चित रूप से इस साल का एक अनोखा ट्रेंड है थ्रेड वर्क और फैब्रिक रैप्ड चूड़ियां. ये चूड़ियां रंग-बिरंगे धागों या फैब्रिक से कवर की जाती हैं जिससे इन्हें एक सॉफ्ट और एथनिक टच मिलता है. इन्हें मैचिंग आउटफिट्स के साथ पेयर करना बहुत आसान होता है .