Latest Bangles Design: इस सावन आपकी खूबसूरती बढ़ाएंगी ये ट्रेंडी लाल-हरी चूड़ियां
Latest Bangles Design: इस सावन ट्राई करें लेटेस्ट लाल-हरी चूड़ियों के ट्रेंडी डिजाइन. हर कोई बस आपको ही देखता रह जाएगा.
By Shinki Singh | June 30, 2025 3:13 PM
Latest Bangles Design: चूड़ियां तो हमलोग साल भर ही पहनते हैं लेकिन सावन के महीने में लाल-हरी चूड़ियों को पहनने का मचा ही कुछ और होता है. तो इस बार सावन में अपने लुक को दें एक ट्रेंडी ट्विस्ट क्योंकि हम लाए हैं सबसे स्टाइलिस्ट और दिलकश चूड़ियां जो हर महिला के हाथों को बनाएंगी और भी खास.
कांच की चूड़ियां: ये सबसे क्लासिक और पसंदीदा चूड़ियां होती हैं. पतली-पतली कांच की लाल और हरी चूड़ियां एकसाथ पहनने पर बहुत सुंदर लगती हैं. ये हर साड़ी, सूट या ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ खूब जचती हैं.
मेटल बैंग्लस : अगर आप कुछ टिकाऊ और थोड़ा भारी लुक चाहती हैं तो मेटल की लाल-हरी चूड़ियां आपके लिये परफेक्ट है. इन पर हल्के डिजाइन होती है जो इन्हें और खास बनाती है.
चूड़ी सेट विद कुंदन या स्टोन वर्क: इन चूड़ियों में कुंदन, मोती या छोटे स्टोन लगे होते हैं जो इन्हें एक रॉयल लुक देते हैं. शादी, तीज या किसी फेस्टिव मौके पर ये बहुत सुंदर लगती हैं.
ऑक्सिडाइजड फिनिश वाली चूड़ियां: इन चूड़ियों का रंग थोड़ा पुराना या मैट लुक देता है, जो आजकल बहुत ट्रेंड में है. खासकर लड़कियों में इनका क्रेज बढ़ रहा है. इन्हें पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है.
स्लीक मॉडर्न ब्रेसलेट टाइप बैग्लस: अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो ये ब्रेसलेट जैसी दिखने वाली चूड़ियां आपके लिए परफेक्ट हैं. इन्हें ऑफिस, पार्टी या कैजुअल आउटिंग में भी पहना जा सकता है.